होम / Covid-19 Cases: एक दिन में कोरोना से 42 लोगों ने तोड़ा दम, लगभग 12 हजार से ज्यादा आए केस

Covid-19 Cases: एक दिन में कोरोना से 42 लोगों ने तोड़ा दम, लगभग 12 हजार से ज्यादा आए केस

• LAST UPDATED : April 22, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Covid-19 Cases, दिल्ली: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। वायरस एक बार फिर लोगों के अंदर अपना डर पैदा कर रहा है। ध्यान देने वाली बात है  कि देश में एक दिन में 11 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं। शुक्रवार को हुए कोरोना टेस्ट में 12,193 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 42 लोगों ने दम तोड़ा है।

कोविड मामलों में हुआ इजाफा

केंंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 12,193 नए मामलों से  देश में एक्टिव मामलों की संख्या 67 की संख्या को भी पार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि देश में शानिवार सुबह तक कोरोना के सक्रिय मामले 67 हजार 556 तक पहुंच गए हैं।

केस बढ़ने का कारण

दरअसल, इस बार ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट XBB1.16 कोरोना के बढ़ते मामलों का कारण बताया जा रहा है। राज्यों में बढ़ते मामलों के पीछे इसी सब वेरिएंट का हाथ बताया जा रहा है। यही वजह है कि अब सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर रही है।

 

ये भी पढ़े: आदिपुरुष का मोशन पोस्टर आया सामने, कुछ सेकंड का वीडियो ने मचाई खलवली

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox