India News Delhi ( इंडिया न्यूज ),Deodorant Effects: भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। ऐसे में लोग जब घर से बाहर निकलते हैं तो कई तरह के प्रोडेक्ट का यूज करते हैं। यह प्रोडेक्ट कई सारे कैमिकल्स से बने होते हैं। साबुन से लेकर शैंपू और लोशन तक और परफ्यूम से लेकर डियो स्टिक तक, रोजाना हम अपने शरीर पर इन कैमिकल्स को बड़े शोक से लगाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि डियोड्रेंट हमारे हेल्थ के लिए कितना सही है ?
गर्मी हो या सर्दी लोग पसीने की बदबू से बचने के लिए और ताजगी बनाए रखने के लिए डियोड्रेंट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि डियो का गलत तरीके से इस्तेमाल या अधिक इस्तेमाल करने से भी शरीर से जुड़ी कई समस्याएं पैदा हो सकती है। इसलिए आप इसका इस्तेमाल करने से पहले सतर्कता रखना जरूरी है।
Also Read: Death mystery: घर में मिली महिला की सड़ी लाश, जानिए क्या है पूरा मामला