होम / Covid-19 के इन लक्षणों को कॉमन फ्लू समझकर न करें नजरअंंदाज, नहीं तो जाना पड़ सकता है अस्पताल

Covid-19 के इन लक्षणों को कॉमन फ्लू समझकर न करें नजरअंंदाज, नहीं तो जाना पड़ सकता है अस्पताल

• LAST UPDATED : April 12, 2023

Do not ignore these symptoms of Covid-19: पूरे देश में फिर से कोरोना के बढ़ते नए मामले ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। वहीं देश में लोग इन्फ्लूएंजा और कॉमन फ्लू का भी शिकार बन रहे हैं। ऐसे में लोगों के लिए इनके लक्षणों को पहचान कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है। एक्सपर्ट कहते हैं कि आप दोनों बीमारियों को गंभीरता से लें और इसके लक्षणों को पहचानें। इन दोनों बीमारियों का वक्त रहते इलाज करवाना बेहद जरूरी है अन्यथा ये किसी भी संक्रमित मरीज को गंभीर परेशानियों में डाल सकते हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि दोनों में एक चीज बेहदद कॉमन है। वह यह है कि कोविड-19 और इनफ्लूएंजा H3N2 दोनों में सांस लेने में मरीजों को तकलीफ का सामना करना पड़ता है। एक्सपर्ट का मानना है कि इनफ्लूएंजा में काफी ज्यादा खांसी होती है।  दोनों बीमारियों के लक्षणों को देखा जाए तो सामान ही दिखते हैं। लेकिन दोनों के छोटे-छोटे लक्षण ही एक दूसरे से अलग बनाती है।

और पढ़े:  अगले 10-12 दिनों तक बढ़ सकते है कोरोना के मामलें, स्वास्थ्य…

कोविड -19 और कॉमन फ्लू में एक जैसे लक्षण

कोविड-19 और इन्फलूएंजा में बुखार, ठंड लगना, शरीर में दर्द, सिरदर्द और थकान आम है। गले में संक्रमण के बाद सूखी गंभीर खांसी और खसखसाहट, बहती या भरी हुई नाक फ्लू के मुख्य लक्षण है। कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन में सांस फूलना हो सकता है, खासकर उन लोगों में जिन्हें पहले से  अस्थमा है। कोविड-19 के संक्रमण के बाद खांसी आमतौर पर सूखी होती है।मतली, उल्टी और दस्त भी इसके प्रमुख लक्षण में से एक हैं।

कॉमन फ्लू और कोरोनावायरस में अंतर

सबसे अहम बात लोगों को यह समझना होगा कि कॉमन फ्लू और कोरोनावायरस दोनों एक जैसे संक्रमण नहीं हैं। कॉमन फ्लू और कोविड-19 के कारण होने वाली बीमारी के बीच कई छोटे अंतर हैं जो टेस्ट करके आसानी से पकड़ में आ जाते हैं।कॉमन फ्लू के लक्षणों की शुरुआत 1-4 दिनों के अंदर हो जाती है। जबकि कोविड-19 के लक्षणों को दिखने में 2-14 दिन का समय लग सकता है। अगर कोई व्यक्ति कॉमन फ्लू से संक्रेमित होता है तो उस तेज और लगातार खांसी होती है।यह खांसी व्यक्ति को थका देता है। जबकि कोविड-19 के मरीज को खांसी उतनी ज्यादा परेशान नहीं करती है।

कॉमन फ्लू के लक्षण:-

  • बुखार
  • कफ
  • गले में दर्द
  • बहते हुए नाक
  • शरीर में दर्द
  • सिर में दर्द
  • थकावट

 

कोविड 19 के लक्षण:-

  • गले में दर्द
  • नाक बहना
  • उल्टी
  • पेट खराब होना
  • सांस लेने में तकलीफ
  • पेट में दिक्कत

यह भी पढ़े:Iron Deficiency Symptoms: आयरन की कमी को न करें नजरअंदाज, जानिए…

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox