Saturday, July 6, 2024
Homeहेल्थ / लाइफस्टाइलFig For Health: शरीर को कई तरह से फायदा पहुँचाता है अंजीर,...

Fig For Health:

Fig For Health: 

अक्सरकर के लोग काजू-बादाम तो खाते रहते हैं, लेकिन अंजीर बहुत कम लोग खाते हैं। आपको बता दे अंजीर एक हेल्दी और टेस्टी ड्राई फ्रूट है। अंजरी में ऐसे कई पोषक तत्व होते हैं जो मोटापे को कम करते हैं। जो लोग डाइट में अंजीर को शामिल करते हैं उन्हें वजन घटाने में आसानी होती है। अंजीर खाने से बैली फैट कम होता है। अंजीर के सेवन से पाचन तंत्र में सुधार आता है और हड्डियां मजबूत बनती हैं।

कैसे और कितनी मात्रा में खाएं अजीर

आपको बता दे अक दिन में 2-3 अंजीर खानी चाहिए। आप सर्दियों में इसे ऐसे ही सूखा खा सकते हैं, लेकिन गर्मियों में अंजीर को पानी में भिगोकर खाना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। अगर आपको ताजा अंजीर मिलती हैं को इन्हें ऐसे ही खा सकते हैं। वैसे अंजीर खाने का सही तरीका है कि आप अंजीर को रात में पानी में भिगो दें और सुबह खाली पेट इन्हें खा लें। इससे अंजीर का भरपूर फायदा आपको मिलेगा।

अंजीर खाने के फायदे
  • अंजीर खाने से मेटाबॉलिज्म से जुड़ी समस्याएं दूर होती है। इससे मेटाबॉलिज्म में सुधार आता है और वजन घटाने में मदद मिलती है।
  • अंजीर में भरपूर विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं। जो वजन घटाने में मदद करते हैं।
  • अंजीर फाइबर का अच्छा सोर्स है, जिससे आपका पेट फिट और वजन कम रहता है। इससे बॉडी डिटॉक्स होती है।
  • अंजीर में फिकिन नामक एक एंजाइम होता है, जो खाने को जल्दी पचाने में मदद करता है। इससे पेट की चर्बी कम होती है।
  • अंजीर में ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है जो आपके हार्ट को हेल्दी बनाता है।
  • डायबिटीज के मरीज मीठा खाने के लिए अंजीर का सेवन कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़े: हैवी वर्कआउट के बाद भी वेट नहीं हो रहा कम तो हो सकती है ये वजह, जानिए इसका कारण

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular