होम / Green Leafy Vegetables: बरसात के मौसम में न खाएं ये सब्जियां, सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान

Green Leafy Vegetables: बरसात के मौसम में न खाएं ये सब्जियां, सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान

• LAST UPDATED : June 21, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Green Leafy Vegetables: सब्जियां खाना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। लोग हर मौसम में हरी सब्जियां खाना पसंद करते हैं, लेकिन कुछ सब्जियां ऐसी भी हैं जिनका सेवन बहुत सावधानी से करना चाहिए, क्योंकि इनमें हानिकारक और खतरनाक कीड़े (टेपवर्म) होते हैं। इन्हें टेपवर्म भी कहा जाता है। इन कीड़ों को इसलिए खतरनाक माना जाता है क्योंकि इनके लार्वा बहुत गर्म पानी में भी आसानी से जीवित रह सकते हैं। इसके बाद जब इनका सेवन किया जाता है तो ये खून के जरिए दिमाग तक पहुंच जाते हैं और कई बीमारियों को जन्म दे सकते हैं। ये पेट के लिए भी बहुत खतरनाक होते हैं। आइए जानते हैं किन सब्जियों में छिपे होते हैं ये कीड़े।।।

इन सब्जियों में छिपे होते हैं कीड़े (Green Leafy Vegetables)

फूलगोभी या पत्तागोभी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कच्ची सब्जियों में टेपवर्म हो सकते हैं। जो इंसानों को संक्रमित कर सकते हैं। फूलगोभी या पत्तागोभी इनकी पसंदीदा जगह होती है। इन कीड़ों को आंखों से देख पाना संभव नहीं होता। ये फूलगोभी के अंदर गहरे छिपे रहते हैं और उच्च तापमान पर भी जिंदा रहते हैं। ये कीड़े खून के साथ दिमाग में पहुंचकर लार्वा जमा कर सकते हैं। जिससे दिमाग, लीवर, मांसपेशियों में खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं।

फूल गोभी और बंद गोभी के, 49% OFF

बैंगन

बैंगन कई लोगों की पसंदीदा सब्जी है लेकिन बैंगन में भी टेपवर्म पाया जाता है। यह काफी खतरनाक होता है। कहा जाता है कि ये कीड़े बैंगन के बीजों से चिपककर सीधे दिमाग तक पहुंच जाते हैं। इसलिए बैंगन को अच्छे से पकाने की सलाह दी जाती है।

मैं जायद में बैंगन की खेती करना चाहता हूं। कब तक लगायें, तकनीकी कौन-कौन सी  हैं बतायें।

शिमला मिर्च

स्वाद में बेमिसाल शिमला मिर्च में भी टेपवर्म हो सकते हैं। ये कीड़े शिमला मिर्च के अंदर लार्वा छोड़ सकते हैं। इसे खाने पर यह खून के जरिए दिमाग तक पहुंचता है और बीमार कर सकता है। इसलिए शिमला मिर्च को भी अच्छे से पकाना चाहिए।

Shimla Mirch history: शिमला मिर्च से जुड़े इन इंटरेस्टिंग फैक्ट्स को आप भी  जानें | Know the interesting facts about history of capsicum or Shimla mirch  in India in Hindi | TV9 Bharatvarsh

ये भी पढ़े: Home Remedies Skin: चिलचिलाती धूप में दाने और रैशेज से हो गए हैं परेशान, ये चीजें दिलाएंगी आराम

परवल

परवल भी एक ऐसी सब्जी है जिसमें ये कीड़े पाए जाते हैं। इस सब्जी में इन कीड़ों के लार्वा रहते हैं। इसलिए परवल को इसके बीज निकालकर पकाने की सलाह दी जाती है।

Pointed Gourd Health Benefits Of This Seasonal Vegetable | परवल ऐसी सब्जी  है जो ब्लड प्यूरीफाई करता है, लेकिन इसे खाने के हैं ये नुकसान, जान लीजिए

कुंदुरु

दिमाग तक पहुंचने वाले कीड़े भी कुंदुरु में पाए जाते हैं। कुंदुरु में छोटे-छोटे कीड़े होने की संभावना ज्यादा होती है। बड़े आकार और हल्के पीले रंग के कुंदरू में टेपवर्म अधिक हो सकते हैं।

बगीचे में कुंदरू लगाना चाहते हैं, कृपया तकनीकी बतायें

अरबी के पत्ते

कई लोग अरबी के पत्तों के साथ-साथ इसके पत्तों की भी सब्जी बनाते हैं। इन पत्तों में टेपवर्म होने का खतरा रहता है। इसलिए इसकी सब्जी बनाने से पहले इन्हें गर्म पानी से अच्छी तरह साफ कर लेना चाहिए और उसके बाद ही इनका इस्तेमाल करना चाहिए।

Arbi Leaves Benefits: पोषक तत्वों से भरपूर हैं अरबी के पत्ते, जानिए इसे  खाने के हैरान करने वाले फायदे - health benefits of arbi leaves taro leaves  it promotes heart health and

दिमाग में कीड़े होने के लक्षण

  • अचानक या लगातार सिरदर्द
  • मतली या उल्टी
  • देखने में दिक्कत
  • शरीर का अनियंत्रित हो जाना

ये भी पढ़े: Brain Tumor: सुनने में कमी हो सकती है इस बीमारी का संकेत? जानिए लक्षण

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox