होम / Home Remedies : पैरों की बदबू की वजह से होते हैं शर्मिंदा, तो इन घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा

Home Remedies : पैरों की बदबू की वजह से होते हैं शर्मिंदा, तो इन घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा

• LAST UPDATED : February 14, 2023
Home Remedies : मौसम चाहे गर्मी का हो या सर्दी का चाहे बरसात का अक्सर लोग पैरों की बदबू से परेशान नजर आते हैं। जूते-मोजे पहनने के दौरान जो पैरों में पसीने होती है उससे बदबू आने लगती है। मोज़े से इतनी खतरनाक बदबू आती है की आप खुद तो परेशान होते है। आस -पास के लोग भी परेशान होने लगते हैं। कई दफा ये बदबू शर्मिंदगी की वजह भी बनती है। पैरों की बदबू से निजात पाने के लिए लोग परफ्यूम का इस्तेमाल करने लगते हैं। दूसरों के सामने मोज़े उतारने में शर्मिंदगी महसूस करते हैं। फिर भी उन्हें पैरों की बदबू से निजात नहीं मिलती है।
बता दें, पैरों से आने वाली बदबू को ब्रोमिहाइड्रोसिस के नाम से भी जाना जाता है। मालूम हो, यह समस्या पैरों में पैदा होने वाले जीवाणु की वजह से होती है। अगर आप भी पैरों की बदबू की समस्या से परेशान हैं, तो हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे। जिसकी मदद से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
नमक का पानी
अगर आप पैरों की बदबू की समस्या से परेशान हैं, तो इसके लिए नमक के पानी का उपयोग कर सकते हैं। आप एक टब या बाल्टी में गुनगुना पानी लेकर इसमें दो चम्मच नमक मिलाएं। अब इस गनगुने पानी में 20 मिनट तक पैरों को डुबोकर रखें। हफ्ते में तीन-चार बार ये उपाय करने से आपको फायदा मिलेगा।
बेकिंग सोडा
बता दें, पैरों से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा भी काफी मददगार साबित होता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप गुनगुने पानी में 1 से 2 चम्मच बेकिंग सोडा अच्छी तरह मिलाएं। पहिए इस पानी में 15 मिनट के लिए पैरों को डूबोकर रखें और फिर पैरों को अच्छी तरह पोंछ लें। पैरों में आने वाली बदबू से छुटकारा मिलेगा।

चाय का पानी

मालूम हो, चाय में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स संक्रमण से बचाने के साथ इन्हें मारने में सहायक है।आप पैरों की बदबू की समस्या से निजात पाने के लिए चाय का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक ग्लास पानी में दो टी बैग डालकर इसे 15 मिनट कर उबालना है फिर इस पानी के ठंडा होने पर इसे टब या बाल्टी में डालकर 30 मिनट तक पैरों को इसमें डूबोकर रखना है। चाय के पानी से भी पैरों की बदबू से छुटकारा मिलेगा।

ये भी पढ़ें: क्या मेयर चुनने की चौथी कोशिश होगी सफल? 16 फरवरी को होगा तय

https://indianewsdelhi.com/delhi/delhi-mayor-election-will-the-fourth-attempt-to-elect-mayor-be-successful-will-be-decided-on-16-february/

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox