होम / How To Soak Vitamin D: शरीर के लिए धूप है जरुरी तो जानिए सही टाइमिंग तभी शरीर में दिखेगा फर्क

How To Soak Vitamin D: शरीर के लिए धूप है जरुरी तो जानिए सही टाइमिंग तभी शरीर में दिखेगा फर्क

• LAST UPDATED : November 30, 2022

How To Soak Vitamin D:

How To Soak Vitamin D: जैसा कि सब जानते हैं सूरज की रोशनी हर किसी की बॉडी के लिए बहुत जरूरी होती है। यह हमारी बॉडी में विटामिन डी बनाने के लिए बहुत जरूरी होता है। दरअसल विटामिन डी की हड्डियों और जोड़ों के लिए बहुत आवश्यकता होती है। पर क्या आप जानते हैं सूरज की रोशनी लेने का सही तरीका और समय क्या है?

आपको बता दे न्यूट्रिशन एक्सपर्ट लीमा महाजन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने विटामिन डी के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि विटामिन डी कई प्रोटीन और एंजाइम के निर्माण में शामिल है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है और यह कई बीमारियों को भी रोकता है।

  • आंखों पर सीधे सूरज की रोशनी ना पड़ने दे। उनके अनुसार सबसे अच्छा समय दोपहर 12:00 बजे से लेकर 3:00 बजे के बीच का है।
  • डॉक्टर के अनुसार धूप लेने का सबसे अच्छा समय वो है जब सूरज की किरने बहुत कठोर नहीं होती, क्योंकि अगर ज्यादा तेज रोशनी में बैठेंगे तो सूरज के किरणों के सीधे संपर्क में आने से त्वचा मिलोनेमा हो सकता है, जो एक तरह का घातक कैंसर हैं।
  • न्यूट्रिशन एक्सपर्ट के मुताबिक सांवली त्वचा वालों के लिए 30 मिनट से अधिक और गोरी त्वचा वालों के लिए 15 मिनट से अधिक धूप नहीं लेना चाहिए, इसके अलावा कुछ एक्सपोर्ट्स का यह भी कहना है कि लाइट कलर के कपड़े पहन कर धूप लेना ज्यादा अच्छा होता है, क्योंकि ये अच्छी मात्रा में धूप एब्जॉर्ब करते हैं।
  • बच्चों को धूप में खेलना एक अच्छी थेरेपी हो सकती है। इससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। नवजात शिशु को धूप में रखने से मेलाटोनिन बनने में काफी मदद मिलती है, मेलाटोनिन का लेवल बेबी की स्लिप पैटर्न को रेगुलेट करता है जो स्वस्थ रहने के लिए अच्छा है।
  • डिप्रेशन से जूझ रहे पेशेंट को भी धूप सेकना एक अच्छी थेरेपी साबित हो सकती है। धूप में रहने से सेरोटोनिन नाम के हार्मोन का प्रोडक्शन ज्यादा होता है, जिस वजह से आप खुश और शांत महसूस कर सकते हैं।
  • आमतौर पर कहा जाता है कि शरीर का 20% हिस्सा यानी बिना ढाके हाथ और पैरों से प्रतिदिन 15 मिनट धूप का सेवन करने से विटामिन डी अच्छी मात्रा में ली जा सकती है।
  • सर्दियों में हड्डियों को स्वस्थ रखने के लिए धूप में अच्छी मात्रा में कसरत करने से फायदा मिलता है।
विटामिन डी की कमी के कारण होने वाला नुकसान 
  • हड्डियों का नुकसान
  • मसल लॉस
  • बाल झड़ना
  • मूड चेंज
  • वेट बढ़ना
  • सांस संबंधी शिकायत
शरीर को विटामिन डी की जरूरत

आपको बता दें कि हमारे दांतो, हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाए रखने के लिए विटामिन डी चाहिए। शरीर में मौजूद कैल्शियम को हड्डियों तक पहुंचाने का काम विटामिन डी करता है। एक स्वस्थ व्यक्ति को 1 दिन में लगभग 37.5 से 50 एमसीजी विटामिन डी की जरूरत होती है। सूरज की रोशनी विटामिन डी का प्राथमिक स्रोत है। धूप के संपर्क में आते ही त्वचा विटामिन डी का खुद-ब-खुद निर्माण करने लगता है विटामिन डी हमारी इम्यून सिस्टम को भी मजबूत रखता है।

 

ये भी पढ़े: दो स्मार्टफोन में एक साथ कर सकेंगे वॉट्सएप का प्रयोग, जानिए ये सीक्रेट ट्रिक

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox