India News (इंडिया न्यूज़) : मदार का फूल छोटा, सफेद और कटोरीनुमा आकार का होता है। साथ ही लाल व बैंगनी रंग की चित्तियां होती हैं। मदार के पौधे की जड़ में मंडारएल्बन और फ्युएबिल नामक रसायन पाया जाता है। यह पौधा कई बीमारियों के इलाज के लिए कारगर है ।myUpchar के अनुसार, मदार या आक औषधीय पौधा है, जो पूरे भारत में बंजर जमीन, खुले तथा शुष्क क्षेत्र में अपने-आप उगता है। यह कई शारीरिक परेशानियों से छुटकारा दिला सकता है।आइए जानते हैं मदार के फूलों से शरीर को होने वाले क्या-क्या लाभ है?
मदार के फूलों का इस्तेमाल दाढ़ के दर्द को कम करने के लिए कर सकते हैं, इसके लिए मदार के दूध को निकाल लें। इसमें थोड़ा सा घी मिक्स करके रुई की मदद से दाढ़ पर लगाएं। इससे दाढ़ का दर्द कम हो जाएगा। साथ ही दांतों के दर्द से भी आराम मिल सकता है।
कान दर्द और सिदर्द की दिक्कत को दूर करने के लिए मदार के फूलों का इस्तेमाल करें, इसके साथ ही यह माइग्रेन में होने वाले दर्द को भी दूर कर सकता है। इसके लिए मदार के फूलों का रस निकालकर इसे सिर पर लगाएं आपको दर्द से राहत मिलेगी।
मदार के फूलों का इस्तेमाल आप झुर्रियों की समस्या को दूर करने के लिए कर सकते हैं, इसके लिए मदार के फूलों का 3 ग्राम करीब चूर्ण ले। अब इसमें थोड़ी सी हल्दी, गुलाबजल और दूध मिक्स करें, इसके बाद इस लेप को चेहरे पर लगाएं इससे झुर्रियों की समस्या दूर हो जाएगी।
मदार के फूलों का इस्तेमाल आंखों की परेशानियों को दूर करने के लिए कर सकते हैं, इसके लिए आक के फूलों को सूखा लें और इसमें थोड़ा सा गुलाबजल मिक्स करके इसे आंखों के आसपास लगाएं इससे आंखों की खुजली, दर्द और भारीपन दूर हो जाता है।
also read ; मोमोज स्वाद के लिए बेहतरीन और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक? ; जानें वजह