होम / दमा मरीज व बुजुर्गों के लिए जान लेवा हो सकती है यह हवा : डाॅ. काजल कुमुद

दमा मरीज व बुजुर्गों के लिए जान लेवा हो सकती है यह हवा : डाॅ. काजल कुमुद

• LAST UPDATED : November 5, 2023

India News(इंडिया न्यूज़) अनिल भारद्वाज: Delhi Pollution :दिल्ली में चल रही जहरीली हवा से आपातकाल जैसे हालात बन रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक इस पर राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। वहीं प्रदूषण की वजह से गले में खराबी, आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी, यह सब भी बढ़ने लगा है। जहरीली हवा में बीमारी और दमा मरीजों को होने वाली परेशानी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की वरिष्ठ फिजिशियन डाॅक्टर काजल कुमुद से इंडिया न्यूज ने बातचीत की है। तो आइये जानते हैं डाॅक्टर काजल ने जानलेवी हवा पर अनिल भारद्वाज से बातचीत में क्या कहा।

ज्यादा वायु प्रदूषण दर्ज किया जा रहा है। क्या इसमें कोरोना व स्वाइन फ्लू बढ़ेगा?

डाॅक्टर काजल ने कहा, ज्यादा वायु प्रदूषण में कोरोना व स्वाइन फ्लू नहीं फैलता है लेकिन मरीजों को परेशानी होती है। वायु प्रदूषण में कोरोना व स्वाइन फ्लू मरीज को ऐसे ही परेशानी होती है जैसे दमा मरीज को । ज्यादा प्रदूषण होने पर मास्क लगाकर रखें और घर में रहें।

वायु प्रदूषण के कारण क्या दमा रोगी भी बढ़ रहे हैं?

जब वायु सांस लेने के लायक नहीं होगी तो मरीजों की लंबी लाइन होगी। अगर ध्यान नहीं दिया तो ऐसी नौबत आएगी कि दमा रोगियों के लिए अलग से ओपीडी लगाने की जरूरत पड़ेगी। हमारे पास बुखार से अन्य लक्षण वाले मरीज आ रहे हैं। उन्हें भी सांस लेने में परेशानी हो रही है। जो दमा मरीज हैं उन्हें भर्ती कर इलाज देना पड़ रहा है। जिन्हें सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैए वह डाक्टर के पास जाने में देरी ना करें। दमा जैसी बीमारी बुजुर्ग लोगों में होती है अब तो युवा भी आ रहे हैं।

क्या नवजात शिशुओं को भी वायु प्रदूषण ये खतरा

देखिए वायु बिल्कुल जहरीली हो चुकी है। यह बच्चे युवा और बुजुर्ग को नहीं देखेगी। मैंने पहले ही कहा है कि अब खतरा बढ़ेगा। युवा तो दूर छोटे बच्चों का स्वास्थ्य बढ़ रहे वायु प्रदूषण से बिगड़ रहा है। खासकर बच्चे और बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। अगर किसी कारण बाहर जाना पड़ रहा है तो माॅस्क लगाकर निकलें। बच्चे को हल्की सी भी परेशानी होने के कारण डाॅक्टर को दिखाएं। घर पर इलाज ना करें। अगर आप शिशु रोग डाॅक्टरों से रिपोर्ट लेंगे तो देखेंगे कि बच्चे बहुत आ रहे हैं जिन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है।

जो बच्चे या बुजुर्ग डाॅक्टर से दूर हैं वे राहत के लिए कुछ इलाज का प्रबंध कर सकते हैं?

गर्म पानी की भाप ले सकते हैं। इससे कुछ देर के लिए राहत मिलेगी। लेकिन डाॅक्र से इलाज लेना ना भूलें। जिसे ज्यादा परेशानी है उस मरीज को पास के डाॅक्टर को जरूर दिखाएं।

क्या वायु प्रदूषण दमा के अलावा अन्य बीमारी को जन्म दे सकता है?

बिल्कुल सांस के माध्यम से हमारे अंदर जहरीली हवा जाएगी तो आप को किसी भी तरह की बीमारी हो सकती है। टीबी व फेफड़े से जुड़ी बीमारी हो सकती है। त्वचा से जुड़े रोग हो सकते हैं। अगर आप लगातार ऐसी हवा में रहेंगे तो खतरा ज्यादा बढ़ जाएगा।

वायु प्रदूषण गर्भवती महिलाओं के लिए कितना खतरनाक है?

उन्होंने कहा, बच्चे गर्भ में भी मां से आक्सीजन व खाना लेते हैं। अगर सांस के जरिए जहरीली वायु अंदर जाएगी तो गर्भ में बच्चे को सांस लेने के लिए जहरीली वायु मिलेगी। गर्भ में बच्चे के विकास पर असर पड़ता है। इसके अलावा मां को खांसी व अन्य बीमारी होने का डर बना रहता है। ज्यादातर महिलाएं इसकी चपेट में आ ही जाती हैं लेकिन यह तभी होता है जब लगातार वायु प्रदूषण का स्तर ज्यादा बना रहता है। इस मौसम में माॅस्क जरूर लगाकर रखें।

अगर वायु प्रदूषण लगातार बना रहा तो कैसे बचाव किया जा सकता है?

प्रदूषण के कारण मरीज को सांस लेने में परेशानी होने लगती है। दम घुटनाए सांस लेते समय आवाज होना, सांस फूलना छाती में कुछ जमा होना व भरा हुआ महसूस होनाए बहुत खांसने पर चिकना कफ आना इसके लक्षण हैं। दमा मरीजों के लिए वायु प्रदूषण जहर के बराबर है। ऐसे व्यक्ति के लिए प्रदूषण से बचाव ही एकमात्र इलाज है।

also read : Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर जारी, इतने दिनों तक कोई राहत नहीं

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox