Friday, July 5, 2024
HomeIsrael Hamas WarIsreal-Hamas जंग पर PAK क्रिकेटर ने ऐसी बात बोली, भड़क गए लोग

India News(इंडिया न्यूज़), Isreal-Hamas: इजराइल और हमास के बीच कि लड़ाई अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी आ गई है, इस वर्ल्ड कप मेजबानी भारत कर रहा है, साथ ही दौरान मंगलवार को एक महामुकाबला हुआ, जिस मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया, इसी मैच में पाकिस्तानी स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक ने शानदार शतक लगाए। रिजवान ने नाबाद 131 रनों की पारी खेली, जबकि शफीक ने 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।

शतक गाजा के लोगों को किया समर्पित

इस मैच को खत्म होने के बाद मोहम्मद रिजवान ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर गाजा को याद किया साथ ही वर्ल्ड कप मैच के बीच में ‘इजराइल-हमास’ की लड़ाई को ले आए, अपने इस शतक को मोहम्मद रिजवान ने गाजा के लोगों को समर्पित किया है, एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए मोहम्मद रिजवान ने लिखा, ‘यह (शतक) गाजा में हमारे भाई और बहनों के लिए हैं, इस जीत के लिए में योगदान देकर बेहद खुश हूं, इसका क्रेडिट पूरी टीम और खासकर अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को जाता है।’

लोगों ने की कार्रवाई की मांग

फैन्स ने की आईसीसी से रिजवान पर कार्रवाई की मांग साथ ही धोनी अपनी भारतीय सेना को सपोर्ट करते हुए 2019 वनडे वर्ल्ड कप में खास तरह के लोगो वाले ग्लब्स पहनकर उतरे थे, विकेटकीपिंग के लिए धोनी ने अपने जो ग्लब्स पहने हुए थे उनमें भारतीय सेना का ‘बलिदान बैज’ लगा था, तभी ICC ने इस पर एक्शन लिया था साथ ही लोगो हटाने के लिए कहा था, अब फैन्स उसी को याद दिलाते हुए रिजवान पर भी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि पिछले सप्ताह ही इजरायल पर हमला किया हमास के लड़ाकों ने, जिसमें 900 से ज्यादा लोग मारे गए है, इसके बाद इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई की।

ALSO READ ; Israel-Palestine: इजरायल इतना ‘फायर’ क्यों है? बिजनेस में भाई-भाई होकर भी फिलिस्तीन को फंसा दिया

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular