Tuesday, July 9, 2024
HomeIsrael Hamas Warफिलिस्तीनी राष्ट्रपति से पीएम मोदी ने की बात, जानें क्या हुई चर्चा

India News (इंडिया न्यूज़) : इजरायल और हमास के बीच युद्ध थमने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है। सामने आई जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने नेतन्याहू के बाद अब फिलिस्तीनी राष्ट्रपति से की बात की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर बात की। इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी अपने एक्स अकाउंट के जरिए दी है।

पीएम ने जताया दुख

बता दें, पीएम मोदी ने ट्वीट किया। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की। उन्होंने गाजा के अल अहली अस्पताल में नागरिकों की मौत पर संवेदनाएं व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से बात करने के बाद कहा कि हम फलस्तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेंगे।

12 दिनों से चल रही है इजरायल और हमास के बीच जंग

बता दें, इजरायल और हमास के बीच पिछले 12 दिनों से जंग चल रही है। इन 12 दिनों के दौरान युद्ध में सरेआम मासूम लोगों की जानें जा रहीं हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार, हमास के हमले में इजरायल में मरने वालों की संख्या 1,400 है और लगभग 3,500 घायल हैं।वहीँ, गाजा पट्टी में रहने वाले फलस्तीनियों की मरने वालों की संख्या 2800 है और करीब 11 हजार लोग बुरी तरह से घायल हैं।

also read ; Israel Hamas War: इजरायली सेना के हमले में ढेर हुआ हमास का टॉप कमांडर

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular