India News ( इंडिया न्यूज),Alcohol Fact : शराब पीने वाले अधिकतर लोग जानते हैं कि शराब इंसान के सोचने, महसूस करने और कार्य करने की क्षमता को प्रभावित करती है। ऐसे में सवाल यह भी बनता है कि खाली पेट शराब पीना नुकसानदेह होता है या नहीं? तो इसका जवाब है बिलकुल हां, यहां तक कि खाली पेट शराब पीना जान के जोखिम का कारण भी हो सकता है। तो आइए जानते हैं खाली पेट शराब पीना कितना नुकसानदेह होता है।
• चक्कर आना या ऐसा महसूस होना कि कमरा घूम रहा है
• अत्यधिक प्यास लगना
• खुद को अस्थिर महसूस करना
• ध्यान केंद्रित करने में परेशानी आना
• हल्का या तेज सिर दर्द होना.
• अवसाद, चिंता और चिड़चिड़ापन महसूस करना और जी मिचलाना
• नींद आने में दिक्कत होना
• पेट में दर्द भी हो सकता है
• उल्टी लगना आदि
also read : भारत को मिलेंगे 97 तेजस विमान, रक्षा मंत्रालय ने दी सौदे को मंजूरी