Alovera And Baking Soda Pack: होली के जाते ही गर्मी का मौसम ने दस्तक दे दी है। गर्मी में कई लोगों को त्वचा से संबंधित समस्या हो जाती है क्योंकि सूर्य की हानिकारक किरणे प्रदूषण और पसीने की वजह से स्किन पर टैनिंग झुर्रियां डार्क स्पॉट जैसी समस्याएं हो जाती है। मानो ऐसा लगता है कि त्वचा का निखार खो सा गया है। इन सब समस्याओं के बीच कुछ लोग केमिकल युक्त पदार्थों का त्वचा पर इस्तेमाल करते हैं। जो फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचाने लगते हैं। ऐसे में आपको बता दें आप घरेलू उपाय की मदद से त्वचा को पहले जैसी रंगत दे सकते हैं।
आपको बता दे एलोवेरा बेकिंग सोडा और कॉर्नफ्लोर से आप त्वचा को पैंपर कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा, एक चम्मच एलोवेरा और एक चम्मच कॉर्नफ्लोर लें, फिर सभी को एक बाउल में अच्छे से मिलाएं और इस पैक को करीब 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं।
एलोवेरा और बेकिंग सोडा में टमाटर मिलाकर एक पैक तैयार कर लें। फिर इसे 20 से 50 मिनट तक त्वचा पर लगाकर रखें। जब ये पैक सूख जाए तो इसे पानी से साफ कर लें।
एलोवेरा और बेकिंग सोडा में गुलाब जल मिलाकर भी अच्छा सा पैक तैयार कर लें। इस पैक को चेहरे पर लगाकर करीब 15 से 20 मिनट तक रखें फिर इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें।
ये भी पढ़े: शेयर बाजार में आई हल्की तेजी, सेंसेक्स में आया उछाल और निफ्टी 17000 के पास खुला