जैसा कि आप सब यह जानते है कि बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में मच्छरों से काटने से होने वाली बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। इस मौसम में मुख्य रूप से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां काफी ज्यादा फैलती हैं। ऐसे में घर के आसपास पानी जमा होने की वजह से मच्छर काफी ज्यादा मात्रा पनपने लगते हैं। इन मच्छरों की वजह से आप कई तरह की बीमरियों का शिकार हो सकते हैं। इसलिए डेंगू और मलेरिया जैसी बीमरियों से बचने के लिए मच्छरों को खुद से दूर रखना बहुत ही जरूरी है। आज हम आपको कुछ ऐसे अहम उपायों के बारे में बताएंगे, जिससे आप मच्छरों को खुद से दूर रख सकते हैं।
प्याज का इस्तेमाल करें- मच्छरों को खुद से दूर रखने के लिए आप प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्याज में नैचुरल रूप से एंटीफंगल गुण होते है। प्याज का जूस आपको इंफेक्शन से बचाव करता है। प्याज के रस को अपने पूरे शरीर पर लगाएं।