Benefits Of Black Coffee: आज के समय में कई लोग कॉफी पीना पसंद करते है। ब्लैक कॉफी पीने से सेहत को कई तरह के फायदें भी मिलते हैं। कॉफी में विटामिन बी6, विटामिन ई, विटामिन के, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, ऊर्जा, मैग्नीशियम, पोटेशियम, फॉस्फोरस, सोडियम और जिंक जैसे पोषक तत्व के गुण पाए जाते हैं। जो स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। साथ ही ब्लैक कॉफी में कैफीन की मात्रा पाई जाती है। ब्लैक कॉफी पीने से वजन को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा ये तनाव को दूर करने में मदद करता है।
तनाव को दूर करने के लिए ब्लैक कॉफी का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। ब्लैक कॉफी के अंदर कैफीन पाया जाता है, जो तनाव को दूर करने में फायदेमंद करता है। साथ ही ये डिप्रेशन, चिंता, ज्यादा नींद आना और सुस्ती आदि से ज्यादा परेशानियों को दूर करने में मदद करता है।
आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि रोजाना ब्लैक कॉफी पीने से लीवर हेल्दी बनता है। जो लोग रोजाना 2 से 3 कम ब्लैक कॉफी पीते हैं। उन्हें, लीवर से जुड़ी प्रॉब्लम्स का खतरा 80 फीसदी कम होता है।
वजन कम करने के लिए ब्लैक कॉफी का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। ब्लैक कॉफी में पाया जाने वाला कैफीन मेटाबॉलिज्म को बढाता है, जिससे खाने से एनर्जी बनने की क्रिया में सुधार किया जा सकता है। यह शरीर में गर्मी को जनरेट कर बढ़ते वजन को कंट्रोल करने में मदद करता है।
मेमोरी को बूस्ट करता ब्लैक कॉफी
कॉफी में मौजूद कैफीन से दिमाग उत्तेजित होता है। कैफीन दिमाग के न्यूरोट्रांसमीटर्स के कार्य को प्रभावित करता है। कॉफी पीने से न्यूरॉन्स को तेज़ी से काम करने से मूड बेहतर होता है, एनर्जी मिलती है और मेमोरी बढ़ती है।
ये भी पढ़े: उपराष्ट्रपति धनखड़ से अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की, दी बधाई