होम / दिल्ली में बढ़े ‘स्टमक फ्लू’ के मामले, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

दिल्ली में बढ़े ‘स्टमक फ्लू’ के मामले, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

• LAST UPDATED : February 27, 2024

India News (इंडिया न्यूज़),Stomach Flu : मौसम में बदलाव के साथ ही दिल्ली में पेट फ्लू का खतरा भी बढ़ गया है। पेट फ्लू का वायरस इतना खतरनाक होता है कि यह दूषित पानी पीने या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से दूसरों में फैल सकता है। दिल्ली के डॉक्टरों के मुताबिक, राजधानी में ‘पेट फ्लू’ के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है।

क्या है ‘स्टमक फ्लू’?

‘स्टमक फ्लू’ होने पर मरीज को पेट में ऐंठन, दस्त और उल्टी जैसी समस्या होती है। इसके कारण व्यक्ति को दस्त भी हो सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार नोरोवायरस, रोटावायरस, एस्ट्रोवायरस आदि वायरस अक्सर दूषित खाने या फिर पानी में पाए जाते हैं और ये वायरस खाने या पानी के साथ शरीर में घुस जाते हैं। इसके कारण शरीर में संक्रमण फैलना शुरू हो जाता है। इस वायरस से बच्चों से लेकर बुजुर्गों और कमज़ोर प्रतिरोधक तंत्र वाले लोगों को ख़तरा ज़्यादा होता है।

‘स्टमक फ्लू’ के लक्षण

  • भूख कम लगना
  • पेट दर्द होना
  • दस्त
  • जी मिचलाना
  • उल्टी
  • ठंड या कंपकपी लगना
  • बुख़ार
  • जोड़ों का अकड़ना
  • मांसपेशियों में दर्द
  • त्वचा में हल्की जलन होना
  • ज्यादा पसीना आना

ऐसे करें बचाव

खासतौर पर गर्मी के मौसम में खूब पानी पिएं। साथ ही ताज़ा फलों का जूस, नींबू पानी, सत्तू, ORS आदि जैसी चीज़ों का सेवन करें। इसके अलावा तेज़ धूप में बाहर न निकलें। ऐसी स्थिति में लक्षणों के ज़्यादा गंभीर होने का इंतज़ार न करें और शुरुआत में ही चिकित्सक को दिखाएं।

ये भी पढ़े:
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox