होम / केंद्र ने दी बड़ी सौगात, लाखों लोगों को होगा फायदा

केंद्र ने दी बड़ी सौगात, लाखों लोगों को होगा फायदा

• LAST UPDATED : November 2, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)Good news for pensioners government: केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, केंद्र कि मोदी सरकार ने देश के 100 शहरों में 500 लोकशन पर एक कैंपेन की शुरुआत की है। सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, 17 पेंशन वितरण बैंकों, मंत्रालयों/विभागों, पेंशनभोगी कल्याण संघों, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, यूआईडीएआई के सहयोग से 50 लाख पेंशनभोगियों को लक्ष्‍य बनाकर इस कैंपेन की शुरुआत की गई है। जो बीते 1 नवंबर से शुरू हुआ यह कैंपेन 30 नवंबर तक चलेगा।

कैम्पेन का मकसद

सामने आई जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार देश के दूरदराज के इलाकों में गुजर -बसर करने वाले पेंशनभोगियों खासतौर से अति वरिष्ठ/बीमार/अक्षम पेंशनभोगियों तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के डिजिटल तरीकों का लाभ पहुंचाना चाहती है। मिली रिपोर्ट के मुताबिक, जिन जगहों पर डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं कि भी सुविधा प्रदान की जा रही है, वहां बैंक शाखाओं में तय कर्मचारियों को एंड्रॉइड फोन से लैस किया जा रहा है, ताकि जब पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए शाखा में जाएं तो इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा सके।

also read : CM खट्टर ने दी बड़ी सौगात, लाखों कर्मचारियों को होगा फायदा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox