Chuhara In Winter: लोग आज कल फिट रहने के लिए कई नए-नए तरीकों को अपना रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं ड्राई फ्रूट्स का सेवन करना। बीते कई सालों में हेल्थ कॉन्सियस लोगों के बीच ड्राईफ्रूट्स खाना प्रकार का ट्रेंड बन चुका है। जब भी ड्राई फ्रूट्स की बात हो तो हम सबसे पहले काजू, बादाम और किशमिश का बारे में ही सोचते हैं लेकिन एक ऐसा ड्राई फ्रूट भी है जिसका सेवन आपके लिए बहुत ही लाभदायक है।
छुहारे का इस्तेमाल बहुत छोटे लेवल पर किया जाता है, लेकिन यह ड्राई फ्रूट पोषक तत्वों का भंडार होता है। इसमे कई प्रकार के न्यूट्रिएंट्स पाएं जाते हैं। ये हमे कैंसर, वेट लॉस जैसी परेशानियों से लड़ने में हमारी मदद करते है। इसके साथ ही सर्दियों के सीजन में तो यह हमारे लिए और भी ज्यादा फायदेमंद होता है।
अगर आप पेट की समस्याओं से परेशाम रहते हैं तो छुहारों का सेवन आपके लिए बेहद अच्छा साबित हो सकता है।क्योंकि इनमें एंटीडायरियाल गुण शामिल होते हैं जो पेट की परेशानियों से निजात दिलाने में मदद करते हैं। इसके साथ ही छुहारे हमारे इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाते हैं।
आप इनको चीनी के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल छुहारे के बीज को मिक्सी में पीसकर पाउडर बनाना है। इसके इस्तेमाल से आप डायबिटीज की समस्या से भी बचे रहेंगे और ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल रहेगा।
हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको छुहारे का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए। ये ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करेंगे और आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखेंगे।
छुहारे से शऱीर में गुड बैक्टीरिया पैदा होता है जो बीमारी से लड़ने में हमारी सहायता करता है। इसे हर रोज खाने से स्वास्थ्य पर अच्छा असर पड़ेगा। इससे आप कैंसर जैसी बीमारियों से बचें रहेंगे क्योंकि ये बैक्टीरिया शरीर में कैंसर वाले बैक्टीरिया पैदा नहीं होने देता है।
ये भी पढ़ें: जामा मस्जिद में युवती की एंट्री पर बैन, स्वाति मालीवाल ने इमाम को जारी किया नोटिस