दुनिया के सभी देशों में लोग चॉकलेट खाना बेहद पसंद करते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों कि मानें तो, डार्क चॉकलेट सेहत के लिए बहुत लाभदायक होती है। डार्क चॉकलेट में कई तरह के पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं। चॉकलेट बनाने में उपयोग होने वाले कोको के बीज एंटीऑक्सीडेंट का सबसे अच्छा स्रोत होता है।
हृदय रोग से जूझ रहे मरिजों को डार्क चॉकलेट का सेवन करना चाहिए। इससे हार्ट स्वस्थ रहता है। डार्क चॉकलेट में पाया जाने वाला एंटी ऑक्सीडेंट दिल को स्वस्थ रखने के लिए लाभकारी होता है। चॉकलेट खाने से ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है। जिससे दिल की बीमारी होने का खतरा कम हो जाता है। डार्क चॉकलेट खाने से हार्ट अटैक का खतरा 50% तक कम हो जाता है। इसलिए हार्ट के मरीजों को डार्क चॉकलेट का सेवन करना चाहिए।
चेहरे की खुबसूरती बढ़ाने के लिए डार्क चॉकलेट का सेवन किया जाता है। डार्क चॉकलेट बढ़ती उम्र को छुपाने में मदद करता है। सुंदर और ग्लोइंग फेस पाने के लिए डार्क चॉकलेट खानी चाहिए। साथ ही चेहरे की खूबसूरती बनाए रखने के लिए ऐसे कई घरेलू नुस्खे हैं जो डार्क चॉकलेट की सहायता से बनाएं जाते हैं। डार्क चॉकलेट में एंटी ऑक्सीडेंट होता है जो चेहरे को रेडिकल डैमेज से बचाता है। चेहरे पर ग्लो लाने के लिए डार्क चॉकलेट का सेवन करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: पहले T-20 में भारत ने इंग्लैंड को 50 रन से हराया, हार्दिक पंड्या बने मैन ऑफ द मैच