Diwali 2022: दिवाली आने से कुछ दिन पहले से ही घर में रहने वाली औरतें घर की साफ-सफाई में लग जाती हैं, जिसके चलते वह खुद पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। दिवाली की शॉपिंग और घर के काम के बीच उनका खुद के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता है। मेहनत और धूप में निकलने की वजह से चेहरे का रंग भी फीका पड़ जाता है। टैनिंग और सांवलेपन के साथ ही चेहरे पर थकान भी नजर आती है। इस कारण त्योहार वाले दिन चेहरे पर रौनक नजर नहीं आती है। अगर आप भी खुद के लिए समय नहीं निकाल पा रही हैं तो घर में ही कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप अपने चेहरे को चमका सकती हैं।
इसे बनाने के लिए एक चम्मच चावल के आटे को एक चम्मच शहद में मिलाएं। अब इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदे मिला लें। इसके बाद इस अच्छी तरह से मिक्स करें। चावल का आटा न होंने पर चावल को भिगोकर पीस लें और इस पेस्ट में सारी चीजों को मिलाकर लेप तैयार करें। अब इसे चेहरे पर लगा दें और सूखने के लिए छोड़ दें। जब ये हल्का सूखने लगे तो चेहरे पर मसाज करते हुए इस पैक को हटाएं। इससे त्वचा की डेड स्किन खत्म होती है और मुलायम बनती है।
इसके लिए सफेद तिल को रातभर भिगोकर रखें। सुबह इसे अच्छी तरह पीस लें। अब इस पेस्ट में हल्दी मिलाएं और चेहरे पर लगा लें। ये पैक फेस पर लगाने से रूखेपन से छुटकारा मिलता है। वहीं, इस फेसपैक को सर्दियों में लगाने से रूखी त्वचा से छुटकारा मिल जाता है।
अगर आपके चहरे पर टैनिंग बहुत ज्यादा हो गई है तो केले का फेसपैक लगाना चाहिए। इसके लिए पके केले को मैश कर लें और इसके साथ में एक चम्मच आटा या बेसन मिला लें। अब इस फेसपैक को चेहरे पर लगाएं और दस मिनट के लिए लगा रहने दें। जब ये सूखने शुरू हो जाए तो रगड़कर छुड़ाएं। ऐसा करने से चेहरे की टैनिंग कम होगी और त्वचा निखरेगी।
इसे बनाने के लिए कच्चे दूध में मसूर की दाल को भिगोकर रातभर छोड़ दें। अगले दिन सुबह इसे पीस लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने दें। जब ये हल्का सूखने लगे तो इसे मसाज करते हुए हटाएं। से चेहरे पर तुरंत ग्लो लेकर आता है।
ये भी पढ़ें: दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल हैं दीपिका पादुकोण, जारी हुई टॉप-10 लिस्ट