Dragon Fruits: ड्रैगन फ्रूट्स कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। जो आपको कई बीमारियों से दूर रहने में मदद कर सकता है। यह स्किन से लेकर बालों की परेशानियों को कम कर सकता है और इसी के साथ ही डायबिटीज में भी ड्रैगन फ्रूट्स काफी हेल्दी माना जाता है। इसमें फैटी एसिड, विटामिन सी, विटामिन ए, कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कई समस्याओं से राहत दिलाता है।
ड्रैगन फ्रूट्स का सेवन करने से डायबिटीज कंट्रोल किया जा सकता है। दरअसल, ड्रैगन फ्रूट्स में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर रूप से होता है। इसके अलावा इसमें कई अन्य गुण जैसे- फेनोलिक एसिड, फाइभर, फ्लेवोनोइड इत्यादि पाया जाता है, जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में प्रभावी है।
ड्रैगन फ्रूट न सिर्फ आपकी स्किन के लिए हेल्दी होता है, बल्कि इसके इस्तेमाल से आप अपने बालों को भी स्वस्थ रख सकते हैं। इस फ्रूट में मौजूद फैटी एसिड बालों से डैंड्रफ की परेशानी को कम करने में मददगार होता है।
ड्रैगन फ्रूट्स का सेवन करने से पेट से जुड़ी परेशानी दूर की जा सकती है। दरअसल, इसमें मौजूद गुण आंतों में हेल्दी बैक्टीरिया को बढ़ाने में मददगार होते हैं। साथ ही यह पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में आपकी मदद कर सकता है। ऐसे में अगर आप पेट संबंधी विकारों को दूर करना चाहते हैं, तो ड्रैगन फ्रूट्स को अपने आहार में शामिल करें।
ये भी पढ़े: हरी सब्जियों के अलावा जरूरी हैं इस रंग की भी सब्जियां, जानिए क्या है राज