Dry Skin Remedy: सर्दियों का मौसम आते ही हमारी त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है। हम चाहे कितनी भी क्रीम या मॉइस्चराइजर लगा लें, लेकिन थोड़ी देर बाद स्किन पहली जैसी ड्राई हो जाती है। जिस वजह से लोग काफी परेशान रहते हैं। क्या आप जानतें है कि शरीर में ड्राइनेस बढ़ने का मुख्य कारण कम पानी पीना हैं। त्वचा में ड्राइनेस बढ़ना रेडनेस, पिगमेंटेशन और कई दूसरी समस्याएं को पैदा करता है। इन तमाम समस्याओं से बचने के लिए हम आपको एक असरदार उपाय बता रहे हैं, जिससे आपकी त्वचा खिली-खिली और मुलायम रहेगी।
यदि आप सर्दियों में त्वचा मुलायम स्किन चाहतें हैं तो आप रोजाना एलोवेरा जेल इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा की नमी बनी रहेगी। यदि आप अपने फेस पर एलोवेरा जेल लगाना शुरू करते हैं तो इससे आपकी त्वचा को ठंडक मिलेगी और साथ ही रूखेपन से होने वाली जलन भी शांत होगी। इसे प्रयोग में लाने के लिए आप ऐलोवेरा जेल को रात में फेसपर लगाकर सो जाएं और सुबह पानी से मुंह धो लें। ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में ग्लो मिलने लगेगा और त्वचा के रूखेपन से छुटकारा मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें: भारत की जीत में शामिल हुई कांग्रेस पार्टी, इस अंदाज में दी बधाई