होम / Fashion Tips: अपनी ज्वेलरी और एक्सेसरीज को रखना है नए जैसा, अपनाएं बस ये आसान टिप्स

Fashion Tips: अपनी ज्वेलरी और एक्सेसरीज को रखना है नए जैसा, अपनाएं बस ये आसान टिप्स

• LAST UPDATED : August 20, 2022

Fashion Tips: महिलाएं अपने लुक पर बेहद ध्यान देती हैं। ऐसे में वे अधिक आकर्षक बनने के लिए ट्रेंडी आउटफिट्स के साथ ही तरह तरह के एक्सेसरीज भी लेती हैं। इन एक्सेसरीज में की ज्वेलरी भी शामिल है। हार और नेकलेस से लेकर झुमके, अंगूठी, कंगन-चूड़ियों पहन कर महिलाएं अपने लुक को पूरा करती हैं। इन ज्वेलरी और एक्सेसरीज को पहनना तो आसान होता है लेकिन इन्हें संभालकर रखने में थोड़ी झंझट होती है। और इन्हें एक साथ रखने पर उनका रंग भी फीका पड़ने लगता है और सिर्फ एक बार नेकपीस पहनने पर ही वह पुराने जैसा लगने लग जाता है। तो आइए जानते हैं कुछ आसान से टिप्स जिन्हें अपनाकर अपने ज्वेलरी को आसानी से नया बनाए रख सकते हैं।

हैंगर का करें इस्तेमाल

हैंगर का उपयोग केवल कपड़े टांगने के लिए ही नहीं होता है इसे आप स्कार्फ, बेल्ट और अपने नेकपीस को रखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप सिर्फ एक हैंगर में कई सारे नेकपीस को आसानी से टांग कर अलग-अलग कर सकती हैं। इससे न तो नेकपीस आपस में उलझेंगे और न ही इनका रंग जाएगा।

की होल्डर को करें उपयोग

आप अपने नेक पीस को उलझने से बचाने के लिए की होल्डर का भी उपयोग कर सकती हैं। अपने घर पर लगे की होल्डर में अपने कई सारे नेकपीस या चेन को टांग लें। जिससे ये उलझेंगे नहीं और आप आसानी से इन्हें तुरंत निकाल पाएंगे।

ताश के पत्तों से करें व्यवस्थित

अगर आपके घर में पुराने बिजनेस कार्ड या ताश के पत्ते रखे हैं तो इससे आप नेकलेस को व्यवस्थित कर सकती हैं। नया नेकलेस खरीदते टाअम जिस तरह से वह पैक आता है, उसी तरह कार्ड्स में भी दो छोटे कट बनाकर उसमें अपने नेकलेस को टांग सकते हैं। उसके आप बिजनेस कार्ड वाले नेकलेस को अपने ज्वेलरी बाक्स में रख सकती हैं।

चेन वाला बैग आएगा काम

अपने नेकपीस को उलझने से बचाने के लिए उसे ज्वैलरी बॉक्स की तरह ही कहीं बंद करके रखना चाहते हैं तो एक जिप बैग ले लें। कागज,नैपकिन या पेपर टॉवल में अपने हार या चेन को लपेटकर उस बैग में रखें। अब इस जिप बैग को आप अपने ज्वेलरी बाक्स में भी स्टोर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट, जानें कितने फीसदी गिरा नीचे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox