Foot Care Tips: हम अपनी व्यस्थ जीवन में कभी-कभी पैरों का ध्यान रखना भूल जाते हैं या अपनी पैरों की सही तरह से देखभाल नहीं कर पाते हैं। जिसके चलते पैरों में रूखेपन और फटी एड़ी जैसी समस्या का सामना करना पड़ जाता है। अगर आप भी ऐसी ही परेशानियों का सामना कर रहें हैं, तो आप इन फुट केयर टिप्स को ट्राई करके अपने पैरों की अच्छी तरह से देखभाल कर सकते हैं।
पैरों को साफ रखने के लिए सबसे पहले आप उनको अच्छी तरह से क्लीन करें। इसके लिए आप सबसे पहले साबुन वाले गर्म पानी में पैरों को कुछ देर लिए डाल कर छोड़ दें। इससे अच्छी तरह से गंदगी दूर हो जाएगी। इसके साथ आप पैरों को अच्छी तरह से एक्सफोलिएट करें। अब पैरों में मॉइस्चराइजिंग फुट क्रीम को जरूर लगाएं
शादी के लिए फूट केयर करने के साथ-साथ पैरों के नेल्स की भी देखभाल जरूर करें। ऐसा करने के लिए आप शादी के एक हफ्ते पहले से ही नेल पेंट को रिमूव कर लें और नेल्स को बिना नेल पॉलिश के रखें। ऐसा करने से नेल्स के कालेपन को रोकने में मदद मिलती है।
ये भी पढ़ें: गणपति स्तोत्र का करें पाठ, संतान को सुखमय जीवन की होगी प्राप्ति