Hair Care: हमारी पर्सनैलिटी को एक अलग लुक देने में बाल की अहम भूमिका होती हैं। वहीं अगर बालों को सही तरीके से कंघी न की गई हो तो ये बालों को नुकसान पहुचांते है। आपको बता दे बालों पर कंघी करने से बाल मजबूत और स्कैल्प हेल्थी और ब्लड सरकुलेशन भी अच्छा रहता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं बालों पर कंघी किस समय करनी चाहिए। पर क्या गीले बालों में कंघी करना सही भी है या नहीं, शायद बहुत कम लोगों को इस बारें में जानकारी होगी।
आपको बता दे गीले बालों पर कभी भी कंघी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे ये कमजोर और जल्दी टूटने लगते हैं। अगर किसी के बाल कर्ली हैं तो समस्या और बढ़ सकती है। हमेशा नहाने के बाद बालों को सूखने दें और फिर कंघी करें।
दिन में दो बार कंघी करना बालों के लिए अच्छा रहता है। अगर आप किसी दिन बालों पर शैंपू करने वाले हैं तो हेयरवॉश से पहले बालों को कॉम्ब कर लें। इससे बाल सुलझ जाते हैं और शैंपू करते वक्त नहीं टूटते और बालों की गंदगी भी निकल जाती है।
हम सभी घर-परिवार में ये देखते हैं कि जब महिलाएं नहाकर निकलती हैं तो वे तौलिए से बाल झटकाती हैं। हालांकि ये भी सरासर गलत है। क्योंकि जब हम नहाकर बाहर निकलते हैं तो बाल जड़ों के पास से मुलायम हो जाते हैं और तौलिए से छटकाते वक्त ये टूट सकते हैं। गीले बालों को न ही छटकाना चाहिए और न ही इन्हें कॉम्ब करना चाहिए।
बालों को सही तरीके से कॉम्ब करने के लिए इन्हें दो या चार सेक्शन में बांट लें, फिर कंघी करना शुरू करें। कंघी को बीच के हिस्से से शुरू करें और सिरे तक ले जाएं। इस तरह बाल जल्दी सुलझते हैं और कम टूटते हैं।
ये भी पढ़े: पानी को बैठ और दूध को खड़े होकर ही पीने से मिलता है फायदा