होम / इन जॉब्स में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, 12th के बाद कर सकते हैं इसका चुनाव 

इन जॉब्स में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, 12th के बाद कर सकते हैं इसका चुनाव 

• LAST UPDATED : April 12, 2023

Highest Paying Jobs : लगभग सभी बोर्ड्स के एग्जाम खत्म हो चुके हैं। 12वीं का एग्जाम देने के बाद छात्र अक्सर दुविधा में होते हैं कि उन्हें आगे किसी विषय की पढ़ाई करनी चाहिए या किसका स्कोप भविष्य में बेहतर है। छात्रों की इन्हीं दुविधाओं को दूर करने के लिए हम यहां भारत के कुछ ऐसे कोर्स/जॉब्स बता रहे हैं। जिसकी पढ़ाई करने पर कर्मचारी को अच्छी-खासी सैलरी मिलती है। तो आइए जानते हैं…….

1- मशीन लर्निंग

करियर एक्पपर्ट बताते हैं कि भविष्य में दुनियाभर में मशीन लर्निंग का काफी बेहतर स्कोप है। एक मशीन लर्निंग एक्सपर्ट्स का काम कम्प्यूटर और स्मार्टफोन के अंदर इंस्टाल किए जाने वाले सॉफ्टवेयर को डेवलप करना और इसे फिक्स करना होता है। जैसे आजकल बहुत से सॉफ्टवेयर आ गए हैं, जिनके के जरिए आप किसी भी बात को बोलकर किसी भी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं। दूसरा उदाहरण है आपने कई ऐसे सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किये या देखें होंगे जो इंसान के स्वास्थ संबंधी दिक्कतों को भी बताता है। आप12वीं बाद इन कोर्सेज में एडमिशन करा सकते हैं। देश के कई संस्थान इस तरह के कोर्सेज ऑफर करते हैं। यह कोर्स करने पर युवाओं को 50 हजार रुपए से 1लाख रुपए तक की शुरुआती सैलरी मिल सकती है।

2- डाटा एनालिस्ट

डाटा एनालिस्ट (Data Analyst) भी आजकल के समय में बेहतर करियर ऑप्शन हो सकता है जिसमें अच्छी-खासी कमाई हो सकती है। डाटा टेक्स्ट, वीडियो, इमेज, ग्रैफिक सहित अन्य फॉर्म में हो सकता है। जब इन्हें मिला दिया जाता है तो यह सूचना बन जाती है। डाटा एनालिस्ट का काम किसी भी कंपनी के सूचनाओं को स्टोर करके किसी भी फॉर्म में रखना होता है। ताकि जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके। आप डाटा एनालिस्ट की पढ़ाई करके भारत में 1 लाख रुपए से 5 लाख रुपए महीना शुरुआत में कमा सकते हैं।

3- सॉफ्टवेयर इंजीनियर

सॉफ्टवेयर इंजीनियर, इस नाम से तो आप अबतक वाकिफ हो चुकें होंगे। इनका मुख्य काम कम्ययूटर, स्मार्टफोन आदि का सॉफ्टवेयर तैयार करना होता है। जो कि प्रोग्रामिंग और कोडिंग के जरिए की जाती है। अगर आप 12वीं साइंस से पास हैं तो यह कोर्स कर सकते हैं। कोर्स करने के बाद इस क्षेत्र में 1 लाख रुपए से 10 लाख रुपए महीने तक की शुरुआती कमाई की जा सकती है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox