होम / Monsoon Health Tips: मानसून में अगर नहीं पड़ना बीमार तो इन चीजों से करें सख्त परहेज

Monsoon Health Tips: मानसून में अगर नहीं पड़ना बीमार तो इन चीजों से करें सख्त परहेज

• LAST UPDATED : July 25, 2022

Monsoon Health Tips:

मानसून के इस मौसम में अच्छी वर्षा तो होती है लेकिन साथ ही बैक्टीरिया भी ज्यादा पनपते हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसीलिए इस समय खानपान का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। अगर आहार अच्छा न हो तो इन्युनिटी कमजोर हो जाती है, जिससे आपको सर्दी-खांसी और इन्फेक्शन हो सकता है। इस मौसम में विटामिंस, प्रोटीन, बीटा कैरोटीन, मैग्नीशियम, जिंक, आयरन, प्रोबायोटिक, सेलेनियम, फॉलिक एसिड जैसे सभी न्यूट्रिशन से भरपूर आहार खाना चाहिए।

इन चीज़ों से इस मौसम में करें परहेज

पत्तेदार सब्जियां से करें परहेज

हरी व पत्तेदार सब्जियां हमारी सेहत के लिए फायदेमंद तो होती है मगर विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के मौसम में इनसे परहेज करना चाहिए क्योंकि बारिश में मॉयस्चर और ह्यूमिडिटी से हरी सब्जियों की पत्तियों पर रोगाणु पनप सकते हैं।

सी फूड खाने से दूरी बनाएं

मानसून का समय फिश और प्रॉन्स के लिए ब्रीडिंग का होता है, तो साल के इन दिनों में सी-फूड का सेवन बिल्कुल न करें। इस मौसम में ऐसी चीज़ों खाएं, जो वात को शांत करते हों। जैसे- पुराना अनाज गेहूं, जौ और साठी चावल, सरसों, राई, खिचड़ी का सेवन करें।

डेयरी प्रोडक्ट के सेवन से बचें

डेयरी प्रोडक्ट में नमी के कारण बैक्टीरिया पनपने की आशंका रहती है, जिससे पाचनतंत्र प्रभावित हो सकता है। इस मौसम में कच्चा दूध नहीं पीना चाहिए। अगर दूध पीना भी हो तो उसे उबालकर गुनगुना पीएं। जिन लोगों को उल्टी-दस्त की समस्या हुई हो, वो इसके सेवन से खासतौर से बचें।

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ के 2 साल पूरे, संजना सांघी ने शेयर किया पोस्ट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox