होम / त्योहार पर टिकट की मारामारी तो कर लो इन 4 ट्रेनों की सवारी

त्योहार पर टिकट की मारामारी तो कर लो इन 4 ट्रेनों की सवारी

• LAST UPDATED : October 22, 2023
India News (इंडिया न्यूज़) : फैस्टीव सीजन शुरू होते ही रेलवे का ऑफ सीजन खत्म हो गया। नवरात्रों से लेकर छठ पूजा तक ट्रेनों में मारा-मारी चल रही है। आलम यह है कि तत्काल में भी लोगों को टिकट बुक करवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। ट्रेनों के रद्द होने के कारण भी यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ट्रेनों में बुकिंग की हालत को देख कर ऐसा लग रहा था कि दशहरा, दीवाली व छठ पूजा तक घरों को वापस जाने वाले लोगों को सफर करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।
हालांकि, यात्रिओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने भीड़भाड़ को देखते हुए 34 अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन की सूची जारी की थी। अब उत्तर रेलवे की ओर से बिहार जाने वाली ट्रेनों की सूची आई है।इन ट्रेनों के संचालन से दीपावली और छठ पर घर जाने वाले यात्रियों को ट्रेन में सीट मिलने से राहत मिलेगी।

यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट

1. रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 04066/04065 आनंद विहार टर्मिनल–पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन के 16 फेरे चलेंगे। यह ट्रेन आनंद विहार से 6 से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और वीरवार को पटना से रात्रि 11:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 4 बजे पटना पहुंचेगी।

2. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन नंबर 04062/04061 के पुरानी दिल्ली से बरौनी के बीच आठ फेरे चलेंगे। ट्रेन नंबर 04062 पुरानी दिल्ली से बरौनी आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी 5 से 26 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली से सुबह 8:05 बजे चलेगी अगले दिन सुबह 6:30 बजे बरौनी पहुंचेगी।

3. रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, ट्रेन नंबर 01676/01675 आनंद विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर जं॰- आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी के 16 फेरे चलेंगे। ट्रेन नंबर 01676 आनंद विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर जं॰ स्पेशल रेलगाड़ी 6 से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और वीरवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 09:15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

4. रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, ट्रेन नंबर 05283/05284 के मुजफ्फरपुर जं से आनंद विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर जं॰ के बीच 06 फेरे चलेंगे। ट्रेन नंबर 05283 मुजफ्फरपुर जं॰-आनंद विहार टर्मिनल एसी एक्सप्रेस स्पेशल 11 से 18 नवंबर तक तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को मुजफ्फरपुर से शाम 6 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाहन 11 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

also read ; यहाँ पेशाब से बनाई जा रही बीयर, दिमाग हिला देगा ये Video

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox