Sunday, July 7, 2024
Homeकाम की बातSolar AC: बिजली बिल से छुटकारा पाने के लिए घर में लगाएं...

Solar AC:

नई दिल्ली: पिछले साल के मुकाबले इस साल गर्मी का प्रभाव काफी ज्यादा है। लोग इस गर्मी और उमस से बचने के लिए अपने-अपने घरों में कूलर व एसी लगवा रहे हैं। लेकिन इन्हें लगवाने के बाद जो चीज लोगों को सबसे ज्यादा परेशान करती है, वह अधिक मात्रा में आने वाला बिजली का बिल है। लेकिन एक उपाए अपनाने पर आप इससे छुटकारा पा सकते हैं और फिर बिना बिजली बिल का भुगतान किए हुए एसी चला सकते हैं।

घर में लगवाएं सोलर एसी

लोगों ने गर्मी से राहत के लिए पखें, एसी और कूलर का जमकर इस्तेमाल किया और बिजली की खपत के कारण देश के कई इलाकों में लंबे-लंबे पावर कट भी हुए, जिसकी वजह से भीषण गर्मी में भी लोगों को बिना लाइट के रहना पड़ा। लेकिन एक चीज अपनाकर आप इन सभी सम्सयाओं से आप छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको सोलर एसी घर में लगवाना होगा।

लगवाना होगा सोलर पैन

महंगे बिजली बिल से छुटकारा पाने के लिए आप सोलर एसी लगवा सकते है। हालांकि, सोलर एसी लाने के लिए आपको सामान्य एसी के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। इस तरह का एक बेहतरीन प्रोडक्ट मार्केट में मौजूद है। सोलर एसी सूर्य की रोशनी को पावर के रूप में इस्तेमाल करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने घर की छत पर एक सौलर पैन लगवाना होगा।

सोलर एसी की कीमत

सोलर एसी की कीमत एक समान्य एसी की तरह उसकी क्षमता पर निर्भर करती है. आपको लगभग 99 हजार रुपये एक औसत सोलर एसी के लिए खर्च करने होंगे. केनब्रुक सोलर के मुताबिक,  एक टन की क्षमता वाले सोलर एसी के लिए आपको लगभग 99 हजार रुपये खर्च करने होंगे।

सरकार से मिलेगी सब्सिडी

सोलर पैनल अपने घर की छत पर लगवाने के लिए आपको सरकार की ओर से सब्सिडी मिल जाएगी 3 किलोवाट तक का सोलर रूफटॉप पैनल लगवाते के लिए सरकार आपको 40 फीसदी तक सब्सिडी देगी। वहीं, 20 फीसदी सब्सिडी 10 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर मिलेगी।

Also Read : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फसलों पर एमएसपी रेट बढ़ाया जाना किसानों के लिए समृद्धि का सूचांक: सुधीर त्यागी

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular