होम / Karwa Chauth Makeover: करवा चौथ के दिन दिखना चाहते हैं सबसे सुंदर, तो जरूर करा लें ये काम

Karwa Chauth Makeover: करवा चौथ के दिन दिखना चाहते हैं सबसे सुंदर, तो जरूर करा लें ये काम

• LAST UPDATED : October 12, 2022
Karwa Chauth Makeover:

Karwa Chauth Makeover: करवाचौथ आने वाला है और इस दिन के लिए विवाहित महिलाएं कई दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर देती हैं। इसमें सबसे ज्यादा ख्याल महिलाएं अपनी खूबसूरती का रखती हैं। इसलिए करवा चौथ से पहले वे अपना फुल मेकओवर कराती हैं। ऐसे में कुछ खास चीजों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

आईब्रो और अपरलिप्स बनवाएं

करवाचौथ पर सुंदर दिखने के लिए पार्लर में जाकर अपनी आइब्रो और अपरलिप्स जरूर बनवा लें। ऐसा करने से आपके चेहरे की रौनक और बढ़ जाएगी।

फेशियल-

करवाचौथ से पहले आपको फेशियल करा लेना चाहिए। ऐसा करने से आपकी त्वचा ग्लो करने लगेगी।

जरूर कराएं वैक्स

करवा चौथ के दिन महिलाएं खास दिखने के लिए सुंदर ड्रेस तो पहनती ही हैं, लेकिन हाथ पैरों पर दिखने वाले बालो से आपका लुक फीका पड़ सकता है। ऐसे में करवा चौथ से पहले वैक्स जरूर करवा लें।

पैडीक्योर और मैनीक्योर

वैक्स कराने के साथ ही आपके हांथ-पैर की साफ और सुंदर दिखना भी जरूरी है नहीं तो आपके लुक में कमी रह सकती है। ऐसे में पैडीक्योर और मैनीक्योर जरूर करवा लें।

बाल कराएं ट्रिम

अपने बालों को हल्का ट्रिम जरूर करवा लें, जिससे आपके बाल दिखने में सुंदर लगें और आपका लुक बिल्कुल बदल जाए।

ब्लीच या डीटैन-

ब्लीच या डीटैन करवाने से टैनिंग खत्म हो जाती है और रंग निखर जाता है। ऐसे में करवा चौथ से पहले फेस ब्लीच या डीटैन जरूर करवा लें।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज सुबह छाया घना कोहरा, बारिश के कारण बढ़ा हवा में नमी का स्तर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox