होम / Dark Circle Removal Tips: इन चीजों का ध्यान रखकर डार्क सर्कल को बोलें बाए बाए, अपनाएं ये उपाय

Dark Circle Removal Tips: इन चीजों का ध्यान रखकर डार्क सर्कल को बोलें बाए बाए, अपनाएं ये उपाय

• LAST UPDATED : July 12, 2022

Dark Circle Removal Tips:

अपनी आखों के नीचे काले घेरे देखना कोई भी व्यक्ति पसंद नहीं करता है। कभी उम्र बढ़ने के कारण, कभी काम का लोड ज्यादा होने के कारण, तो कभी नींद पूरी न होने के कारण और कई बार किसी बीमारी या गलत डायट के चलते, आंखों की खूबसूरती पर बेहद असर पड़ता है। इनमें से किसी भी समस्या का असर सबसे पहले आंखों पर ही दिखाई देता है। हेल्थ का सही न होना या लाइफस्टाइल से जुड़ी किसी भी समस्या का असर सबसे पहले आंखों पर स्वेलिंग या डार्क सर्कल के रूप में दिखाई देने लगता है। आइए जानते हैं डार्क सर्कल दूर करने के उपाय।

ये हैं डार्क सर्कल के प्रमुख कारण

आखों के नीचे डार्क सर्कल/ काले घेरे होने की कई वजह हो सकती हैं और इस समस्या का समाधान इन कारणों को दूर करके ही किया जा सकता है। इसलिए आपको सबसे पहले ये देखना होगा कि आपकी डेली लाइफ में ऐसी कौन-सी चीजें हैं, जो इस समस्या को बढ़ा रही है। नींद पूरी ना होना, लैपटॉप, टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल इत्यादि पर अधिक समय बिताना, डायट में पोषण की कमी होना बहुत अधिक तनाव में रहना, किसी गंभीर रोग के कारण, हीमोग्लोबिन की कमी होना और स्किन केयर में सही प्रॉडक्ट्स का चुनाव ना करना इसके प्रमुख कारण हो सकते हैं।

डार्क सर्कल हटाने के उपाए

डार्क सर्कल हटाने के लिए पहले यह जानना जरूरी है की यह किन कारणों से हो रहा है। हालांकि कुछ ऐसे उपाय हैं, जो किसी भी वजह से हुए डार्क सर्कल की समस्या को दूर करने का काम करते हैं। दिन में कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लें, एक दिन में 10 से 12 गिलास पानी पिएं, फेसवॉश के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं, अगर आप मेकअप का इस्तेमाल करते हैं तो रात को सोने से पहले इसे पूरी तरह रिमूव कर लें, मेकअप हटाने के लिए फेसवॉश का उपयोग न करें उसकी जगह क्लिंजर इस्तेमाल करें, रात में सोने से पहले रेटिनॉइड यानी विटामिन-ए युक्त क्रीम जरूर लगाएं और आखों में सूजन होने पर आइस क्यूब्स को 3 से 5 मिनट रगड़ें।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में डेंगू का खतरा बढ़ा, मामले बढ़कर 153 पहुंचे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox