होम / घर पर ऐसे Lip Balm बनाकर रखिए अपने खूबसूरत होठों का ध्यान

घर पर ऐसे Lip Balm बनाकर रखिए अपने खूबसूरत होठों का ध्यान

• LAST UPDATED : April 23, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

गर्मियों में धूप, प्रदूषण और शरीर में पानी की कमी की वजह से स्किन की कई समस्याएं तो होती ही है, और हमारे होंठ भी ड्राई और फ्लेकी होने लगते हैं। अगर आप अपने होेंठों का ख्याल ना रखें तो वे रूखे और बेजान से नजर आते है। अपने होंठों की चमक बनाए रखने के लिए आप घर पर बनाए गए लिप स्क्रब का इस्तेमाल करें तो आपके होंठों की स्किन और अधिक सॉफ्ट और गुलाबी नजर आएगी। तो चलिए जानते है।

ब्राउन शुगर लिप स्क्रब

Homemade lip balm

ब्राउन शुगर हमारी स्किन के लिए बहुत ही अच्छा स्क्रबर की तरह काम करता है। इसकी इस्तेमाल से आप होंठों पर जमी डेड स्किन को आसानी से दूर कर सकते हैं।

ब्राउन शुगर स्क्रब बनाने के लिए एक चम्मच ब्राउन शुगर लें और इसमें शहद और इसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डाल कर मिक्स कर लें। अब इसे हल्के हाथ से होंठों पर लगाएं और हल्के से मसाज करें। करीब 5 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। फिर लिप बाम लगाना न भूलें.

कॉफी लिप स्क्रब

Homemade lip balm

कॉफी में भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो स्किन डैमेज को ठीक करने में काफी हद तक मदद करता है। इसका लिप स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले कॉफी पाउडर लें और इसमें बराबर मात्रा में चीनी, नारियल तेल मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। अब इसे होंठों पर थोड़ा थोड़ा लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। रोजाना इस्तेमाल से आपके होंठ गुलाबी और सॉफ्ट बने रहेंगे।

स्ट्रॉबेरी लिप स्क्रब

घर पर ऐसे Lip Balm बनाकर रखिए अपने खूबसूरत होठों का ध्यान

स्ट्रॉबेरी लिप स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले दो तीन ताजा स्ट्रॉबेरीज लें और फिर इसमें नारियल का तेल और ब्राउन या सफेद चीनी मिला लें। अब इसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर मिक्स करें और इस पेस्ट को अपने होंठों पर लगाएं और मसाज करें।

ये भी पढ़े : दिल्ली में Mission मास्क लागू ,नियम को नहीं अपनाया तो लगेगा जुर्माना

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox