होम / Makeup Products For Bride: हर दुल्हन के बॉक्स में जरूर होने चाहिए ये मेकअप प्रोडक्ट्स, तभी लुक्स मिलेगा कंप्लीट

Makeup Products For Bride: हर दुल्हन के बॉक्स में जरूर होने चाहिए ये मेकअप प्रोडक्ट्स, तभी लुक्स मिलेगा कंप्लीट

• LAST UPDATED : November 22, 2022

Makeup Products For Bride:

Makeup Products For Bride: शादी हर लड़की का सपना होता है।हर लड़की शादी को अपनी जिंदगी का सबसे हसीन पल मानती है। शादी के दिन लड़की बिल्कुल ऐसे सजाई जाती है जैसे जमीन पर कोई परी उतारी गई हो। शादी के दिन हर किसी की नजर दुल्हन पर टिकी होती है। हर कोई दुल्हन को देखना चाहता है कि वह कितनी सुंदर लग रही है। शादी में दुल्हन को अपने सभी सामान के साथ मेकअप का भी खास ख्याल रखना पड़ता है। तो आज हम आपको बताएंगे दुल्हन के वैनिटी बॉक्स में कौन सी चीजें रखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है।

प्राइमर: दुल्हन को मेकअप लंबे समय तक ठिकाना बेहद जरूरी है तो आप के मेकअप के लिए सबसे अहम प्रोडक्ट प्राइमर है। जिससे आपका मेकअप लोंग लास्टिंग बना रहे।

फाउंडेशन: चेहरे के दाग धब्बे को कवर करने के लिए फाउंडेशन एक सबसे अच्छा ऑप्शन है। लेकिन याद रखें कि स्किन टोन से मैच करता हुआ ही आपका फाउंडेशन होना चाहिए नहीं तो आपकी स्किन का कलर अलग नजर आएगा यह दुल्हन की कॉस्मेटिक का सबसे अहम प्रोडक्ट है।

कॉम्पैक्ट: यह आपके स्किन को कवरेज देगा आपके चेहरे की खामियों को छिपाने में मदद करता है स्किन की रंगत को बहुत खूबसूरत बनाता है ऐसे में इसका इस्तेमाल नई नवेली दुल्हन को flawless लुक दे सकता है।

आईशैडो: आईशैडो ब्राइडल किट का बेहद अहम हिस्सा होता है, जिसे ध्यान से खरीदना चाहिए क्योंकि यह आपके मेकअप में चार चांद लगा सकता है। आप चाहे साड़ी पहने या सूट पहने आपके आउटफिट से मैच करता हुआ आईशैडो आपको बहुत ही स्मार्ट लुक देगा।

आईलाइनर और मस्कारा: हर किसी की निगाहें दुल्हन की आंख पर होती है। आईलाइनर और मस्कारा लगाने से आंखें और पलकें दोनों ही बड़ी दिखाई देती है। ब्लैक कलर का आईलाइनर आपके हर आउटफिट पर मैच करेगा यह हमेशा से फैशन में भी रहा है।

लिपस्टिक: कोई भी ऑकेजन हो लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा लगता है, यह आपके किट का सबसे जरूरी और अहम सामान है। अच्छे लिप शेड से आपका मेकअप एकदम परफेक्ट लग सकता है।

ब्लश: मेकअप को फिनिशिंग टच देने के लिए ब्लश लगाया जाता है इससे आपके स्किन में ग्लो आएगा।

परफ्यूम: अच्छे मेकअप के साथ आपका अच्छा महकना भी काफी महत्वपूर्ण होता है, ऐसे में अपने मेकअप किट में परफ्यूम जरूर से रखें।

वेट टिश्यू: कहीं जाने के लिए आपको फटाफट रेडी होना है और आपके पास फेस वॉश करने का बिल्कुल भी टाइम नहीं है, ऐसे में वेट टिशु आपकी काफी हेल्प कर सकता है।

मेकअप रिमूवर: सबसे जरूरी मेकअप रिमूवर है अगर आप चाहती हैं कि आप मेकअप को फटाफट हटा कर ही बेड पर जाएं, तो मेकअप रिमूवर आपकी इसमें बहुत मदद कर सकता है।

 

ये भी पढ़े: पत्नी के उधार से परेशान पति ने कर दी हत्या, फिर किया पुलिस को फोन और…..

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox