India News (इंडिया न्यूज़), Mitti Ka Ghada, दिल्ली: गर्मियों में हर कोई ठंडा पानी पीना चाहता है पर सब लोग अपने घर में फ्रिज नहीं रख सकते हैं। फ्रिज का पानी ठंडा तो होता है पर उसके कई तरह के नुकसान भी होते हैं। इसीलिए हेल्थ कॉन्शियस लोग मटके का पानी पीना ज्यादा पसंद करते हैं। मटके के पानी में अनेकों तरह के फायदे होते हैं लेकिन आपको बता दे कि मटके के पानी में कई तरह के नुकसान भी होते हैं। आजकल बाजार में कई तरह के घड़े मिल रहे हैं। लोग घड़े को चुनने में समझ नहीं पाते हैं और लोगो को धोखा हो जाता है। कई बार मिट्टी मिलावटी होती है या फिर अंदर से पेंट किया हुआ होता है, ऐसे घड़े से जब पानी पीते हैं और भी ज्यादा नुकसान हो सकता है।
घड़ा खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
- अगर मटके पर किसी तरह की कोई भी चमक दिखाई दे रही है तो उसे ना खरीदें। क्योंकि पारंपरिक रूप से पके हुए मटको पर कोई भी चमक नहीं होती है।
- मटका खरीदते समय उसे किसी कॉइन से हल्का सा बजा कर देख लें। उसमें टन की आवाज तेज आ रही है तो समझ जाइए मटका टूटा फूटा नहीं है और आप खरीद सकते हैं।
- मिट्टी का घड़ा खरीदते वक्त आप इसकी खूबसूरती पर ना जाएं। जिस घड़े के ऊपर पेंट किया होता है या कोई कलाकारी होती है उस घड़े के पानी का स्वाद खराब हो सकता है।
- कई बार मटके का पेंट का तेल पानी में मिल सकता है और यह आपके सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है, अगर आप पेंट या कलाकारी वाले मिट्टी के बर्तन का पानी पीते हैं, तो इस पानी से आपको एथिलीन का स्वाद आ सकता है, जो आपके मुंह और पेट के इन्फेक्शन का कारण बन सकता है।
- हमेशा कुम्हार के पास से घड़ा खरीदें। घड़ा खरीदने के वक्त आप इसमें पानी डालकर जरूर सूंध लीजिए। ऐसा करने से आप सही घड़ा खरीद पाएंगे। अगर आपको सोंधी मिट्टी की खुशबू आती है तो समझ जाइए कि ये घड़ा सही है।
ये भी पढ़े: भूलकर भी अपने स्मार्टफोन में न डाउनलोड करें ये ऐप्स, वरना हो सकता है आपका डेटा लीक