Nature Benefit: आज के समय में हम अक्सर फोन के बाहर देख ही नहीं पाते है। जिसके कारण अक्सर हम चिड़चीडे़ हो जाते है लेकिन प्रकृति के करीब जाने से मन अच्छा और ताजा हो जाता है। क्योंकि हम सब किसी न किसी रुप में प्रकृति से जुड़े है।
अगर आपसे छुट्टीयां मनाने को बोला जाए तो आपमें से ज्यादातर लोग पहाड़ो में कहीं घूमने जाने का सोचेंगे। प्रकृति कि खूबसूरती है ही कुछ ऐसी, जो भी प्रकृति के करीब जाता है उसका मन अच्छा और ताजा हो जाता है क्योंकि हम सब किसी न किसी रुप में प्रकृति से जुड़े हुए है। इस आधुनिक टेक के जमाने में हम अक्सर फोन के बाहर देख ही नहीं पाते जिसके कारण अक्सर हम चिड़चीडे़ हो जाते है। काफी सारे लोग तो पहाड़ो में सिर्फ रील बनाने और फोटो खिंचने जाते है। आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप अगली बार प्रकृति के करीब जाते हैं तो क्या-क्या कर सकते हैं।
प्रकृति से कैसे जुड़े?
कैम्पिंग: कैंपिंग प्रकृति में खुद को डुबोने और रोजमर्रा की जिंदगी की हलचल से दूर होने का एक शानदार तरीका है। दोस्तो, रिश्तेदारों या परिवार के साथ बॉन फायर कर बाते करते करते खाने का कुछ अलग ही मजा है।
बाइकिंग: बाइक लवर्स के लिए प्रकृति में समय बिताने का बाइकिंग एक शानदार उपाय है। बाइकिंग से आपके अंदर एक उर्जा पैदा होती है जो आपको अंदर पॉजीविटी को भरती है।
बाहरी योग: योग भारत का दुनिया का सबसे बड़ा तोहफा है। भारत में लोग इसे भले ही कम आकें लेकिन विदेशों में इसका अलग ही क्रेज है। घर, पार्क, बीच इत्यादि जगहों पर योग या ध्यान करते हैं जिससे शरीर चुस्त होता है।
लंबी पैदल यात्रा: हाइकिंग प्रकृति में समय बिताने का एक सबसे आसान तरीका है। चाहे आप नौसिखिए हों या अनुभवी पेशेवर, हर किसी के लिए यह अच्छा है। लंबी पैदल यात्रा न केवल आपको प्रकृति से रूबरू कराती है, बल्कि यह एक बेहतरीन कसरत भी है।
ये भी पढ़े: मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री हुई बैन, सरकार ने यूट्यूब-ट्विटर को दिया ब्लॉक करने का आदेश