इंडिया न्यूज़, Parenting Tips : गर्मी की छुट्टियों में बच्चे घर पर ज्यादातर समय मोबाइल या टीवी देखते रहते है और जिससे बच्चों में आलसपन आ जाता है। ज्यादातर सभी घरों में बच्चों का एक जैसा ही हाल है। ऐसे में माता-पिता बच्चों के इस आलसपन और मोबाइल की आदत से परेशान हो चुके हैं। अगर आपका भी नाम ऐसे ही पेरेंट्स की लिस्ट में शामिल है।
जिनके बच्चे सारा दिन आलस से घिरे रहते है वे ये टिप्स अपनाएं। ये आसान टिप्स न सिर्फ बच्चों का आलस दूर करेंगे बल्कि बच्चों को आपकी बात मानने के लिए मजबूर भी करेंगे। ये आसान टिप्स बहुत ही फायदेमंद होगें। यह आपकी मदद करेंगे बल्कि उन्हें एनर्जेटिक और एक्टिव भी बना सकते हैं।
बच्चों को घर पर खाली मत बैठे रहने देना चाहिए। जिससे की बच्चों में आलस न आए तथा आलस को दूर करने के लिए आप उन्हें डांस करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। डांस करने से न सिर्फ बच्चे खुश रहेंगे। उन्हें बिल्कुल आलस नहीं आएगा और वह अपने आप को एक्टिव बना सकते है
बच्चों से किसी भी तरह की उन पे ज्यादा जोर मत डाले। फिजिकल एक्टिविटी करने के लिए जबरदस्ती ना करें। बच्चे ज्यादा दिन तक उस चीज को फॉलो नहीं करते है और उनका आलसी स्वभाव बरकरार रहेगा। बच्चों को हमेशा उनकी फेवरेट एक्टिविटी फॉलो करने के लिए हर कहें और बच्चे खुश भी होगें।
बच्चों को एक्टिव बनाने के लिए आप घर में काम करने के लिए बोले और उन्हें डांस, सिंगिंग, पेंटिंग, स्विमिंग, क्रिकेट या बैडमिन्टन खेलने के लिए बोले जिससे बच्चों में आलस नही आएगा सकते हैं। इन एक्टिविटीज से बच्चों का आलस खत्म होने के साथ उनकी क्रिएटिविटी भी बढ़ेगी।
बच्चों को फिजकल एक्टिविटी करवाने के लिए घर से ज्यादा दूर मत न लें जाए। आस पास की जगह पर ही लेकर जाए। घर से ज्यादा दूर जाने से बच्चे ट्रैवलिंग में ही काफी थक जाते हैं और किसी भी चीज को बच्चे अच्छा नही कर पाते है।
ये भी पढ़े : सिम स्वैप फ्रॉड : दिल्ली में 100 से ज्यादा ग्राहकों से ठगी