होम / गर्मियों की छुट्टियों के बाद बच्चे नहीं मान रहे बात, तो अपनाये यें टिप्स

गर्मियों की छुट्टियों के बाद बच्चे नहीं मान रहे बात, तो अपनाये यें टिप्स

• LAST UPDATED : June 26, 2022

इंडिया न्यूज़, Parenting Tips : गर्मी की छुट्टियों में बच्चे घर पर ज्यादातर समय मोबाइल या टीवी देखते रहते है और जिससे बच्चों में आलसपन आ जाता है। ज्यादातर सभी घरों में बच्चों का एक जैसा ही हाल है। ऐसे में माता-पिता बच्चों के इस आलसपन और मोबाइल की आदत से परेशान हो चुके हैं। अगर आपका भी नाम ऐसे ही पेरेंट्स की लिस्ट में शामिल है।

जिनके बच्चे सारा दिन आलस से घिरे रहते है वे ये टिप्स अपनाएं। ये आसान टिप्स न सिर्फ बच्चों का आलस दूर करेंगे बल्कि बच्चों को आपकी बात मानने के लिए मजबूर भी करेंगे। ये आसान टिप्स बहुत ही फायदेमंद होगें। यह आपकी मदद करेंगे बल्कि उन्हें एनर्जेटिक और एक्टिव भी बना सकते हैं।

बच्चों से डांस करवाए

बच्चों को घर पर खाली मत बैठे रहने देना चाहिए। जिससे की बच्चों में आलस न आए तथा आलस को दूर करने के लिए आप उन्हें डांस करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। डांस करने से न सिर्फ बच्चे खुश रहेंगे। उन्हें बिल्कुल आलस नहीं आएगा और वह अपने आप को एक्टिव बना सकते है

बच्चों से जबरदस्ती ना करें

बच्चों से किसी भी तरह की उन पे ज्यादा जोर मत डाले। फिजिकल एक्टिविटी करने के लिए जबरदस्ती ना करें। बच्चे ज्यादा दिन तक उस चीज को फॉलो नहीं करते है और उनका आलसी स्वभाव बरकरार रहेगा। बच्चों को हमेशा उनकी फेवरेट एक्टिविटी फॉलो करने के लिए हर कहें और बच्चे खुश भी होगें।

कुछ जरनल एक्टिवटीस करवाएं

बच्चों को एक्टिव बनाने के लिए आप घर में काम करने के लिए बोले और उन्हें डांस, सिंगिंग, पेंटिंग, स्विमिंग, क्रिकेट या बैडमिन्टन खेलने के लिए बोले जिससे बच्चों में आलस नही आएगा सकते हैं। इन एक्टिविटीज से बच्चों का आलस खत्म होने के साथ उनकी क्रिएटिविटी भी बढ़ेगी।

एक्टिविटी को घर के पास करवाएं

बच्चों को फिजकल एक्टिविटी करवाने के लिए घर से ज्यादा दूर मत न लें जाए। आस पास की जगह पर ही लेकर जाए। घर से ज्यादा दूर जाने से बच्चे ट्रैवलिंग में ही काफी थक जाते हैं और किसी भी चीज को बच्चे अच्छा नही कर पाते है।

ये भी पढ़े :  सिम स्वैप फ्रॉड : दिल्ली में 100 से ज्यादा ग्राहकों से ठगी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox