India News (इंडिया न्यूज़) ; देश के करोड़ों किसानों के लिए आज का दिन खुशखबरी भरा रहा। किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की जिस 14वीं किस्त का इंतजार था, वो आज उन्हें मिल गई। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर में आज एक सरकारी कार्यक्रम में किसानों के लिए लाभकारी इस स्कीम के तहत ये किस्त जारी की। डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए देश के 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये सीधा उनके खाते में पहुंच गए हैं। सामने आई जानकारी के मुताबिक, इस 14 वीं किस्त के जरिए किसानों को 17,000 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए गए हैं।
बता दें, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वाकांक्षी स्कीम है। इस स्कीम के अंतर्गत भारत सरकार हर साल 6 हजार रुपये की राशि को देश के गरीब किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है। 6 हजार रुपये की इस राशि को तीन किस्तों के माध्यम से हर 4 महीनों के अंतराल पर जारी किया जाता है। हर किस्त के अंतर्गत 2 हजार रुपये की राशि सीधे लाभार्थी किसानों के खाते में भेजी जाती है। मालूम हो, भारत सरकार अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14 किस्त के पैसों को ट्रांसफर कर चुकी है।
मालूम हो, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी हो चुकी है। अगर आप पता करना चाहते हैं कि आपके खाते में किस्त के पैसे आए हैं या नहीं? तो आप इन तरीकों से पता कर सकते हैं।
-14वीं किस्त के पैसों के ट्रांसफर होने के बाद आपके मोबाइल पर इसको लेकर मैसेज आया होगा।
-आप बैंक में पासबुक एंट्री कराकर इस बारे में पता कर सकते हैं।
-इसके अलावा आप नजदीकी एटीएम में जाकर भी अपना बैंक बैलेंस चेक करके किस्त के पैसे आए हैं या नहीं इस बारे में पता कर सकते हैं।