होम / Redmi Note 11 Pro Series भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और ख़ास फीचर्स

Redmi Note 11 Pro Series भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और ख़ास फीचर्स

• LAST UPDATED : March 10, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

Redmi Note 11 Pro Series : Xiaomi ने भारत में अपने इवेंट में Redmi Note 11 और Note 11 Pro+ डिवाइस को लॉन्च किया है। इन डिवाइस को पिछले साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था और आखिरकार भारत में अपना रास्ता बना लिया है। इन स्मार्टफोन्स में आपको बेहतर डिस्प्ले, नया डिज़ाइन और तेज़ चार्जिंग देखने को मिलेगा। आइए एक नजर डालते हैं रेडमी Note 11 Pro सीरीज की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशंस पर।

Specifications of Redmi Note 11 Pro and Redmi Note 11 Pro Plus

Redmi Note 11 Pro Series 
Redmi Note 11 Pro Series

रेडमी Note 11 Pro और Note 11 Pro+ Android 11 पर चलते हैं, जिसके टॉप MIUI 13 है। ये डिवाइस फ्रॉस्टेड AG ग्लास बैक के साथ आते हैं और JBL के सहयोग से ट्यून किए गए डुअल सुपर लीनियर स्पीकर्स से लैस हैं। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.67-इंच का फुल एचडी + सुपर AMOLED डिस्प्ले है। सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले सेंटर में पंच-होल नॉच के साथ आता है। (Redmi Note 11 Pro Series)

फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें MediaTek Helio G96 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है वहीं दूसरी ओर Redmi Note 11 Pro+ में हमें स्नैपड्रैगन का 695 प्रोसेसर मिलता है। दोनों ही फ़ोन परफॉर्म के मामले में कड़ी टक्कर दे रहे हैं। जो 8GB रैम और 256GB USF 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ है। डिवाइस 1TB तक के माइक्रोएसडी एक्सपेंशन सपोर्ट के साथ आते हैं।

Camera Features of Redmi Note 11 Pro and Redmi Note 11 Pro Plus

Camera Features of Redmi Note 11 Pro and Redmi Note 11 Pro+

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो, रेडमी Note 11 Pro और Note 11 Pro+ में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ कैमरा है। आगे की तरफ, डिवाइस में 16MP का सेल्फी कैमरा है।

रेडमी Note 11 Pro और Note 11 Pro+ में 67W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। डिवाइस को 15 मिनट में पूरे दिन का चार्ज देने का दावा किया जाता है और इसे केवल 42 मिनट में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। डिवाइस बॉक्स में 67W चार्जर के साथ आते हैं।

Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro+ में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह 5G SA/NSA सपोर्ट के साथ आता है। (Redmi Note 11 Pro Series)

Redmi Note 11 Pro and Redmi Note 11 Pro+ Colour Option (Redmi Note 11 Pro Series)

रेडमी Note 11 Pro स्टार ब्लू, स्टील्थ ब्लैक और फाटम व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ लांच किया गया है । रेडमी Note 11 Pro+ मिराज ब्लू, स्टील्थ ब्लैक और फैंटम व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ लांच किया गया है।

Redmi Note 11 Pro and Redmi Note 11 Pro+ Price and Availability

Redmi Note 11 Pro and Redmi Note 11 Pro+ price and availability

Redmi Note 11 Pro Series रेडमी Note 11 Pro की कीमत 17,999 रूपये एवं Note 11 Pro+ की कीमत 19,999 रूपये रखी गयी है। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड यूज़र्स डिवाइस पर 1,000 रूपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

डिवाइस अमेज़न इंडिया, श्याओमी ऑनलाइन स्टोर और देश भर में कंपनी के ऑफलाइन स्टोर से उपलब्ध होंगे। रेडमी Note 11 Pro+ जहां 15 मार्च से उपलब्ध होगा, वहीं रेडमी Note 11 Pro 23 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

READ ALSO : Way to Rashtrapati Bhavan will Pass Through 5 States: 5 राज्यों से होकर गुजरेगा राष्ट्रपति भवन का रास्ता, जानें क्यों जरूरी हैं विधानसभा चुनाव के नतीजे

READ ALSO : Online Fraud Cases झारखंड में सक्रिय साइबर ठगों को सिम बेचता था सिरसा का प्रदीप बब्बर

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox