Remove Dark Circles: भागदौड़ भरी इस दुनिया में सबसे ज्यादा थकान आंखों को होती है। दिनभर स्क्रीन पर काम करना और ठीक से नींद ना पूरी होना, इसका नतीजा आंखों के नीचे काले घेरों के रूप में दिखने लगता है। जिससे चेहरे की सुंदरता पर काला टीका लग जाता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कॉफी से बनाएं अंडर आई क्रीम आंख, जो आखों नीचे होने वाली सूजन और काले घेरे को कम करेगी। तो आइए जानते हैं कॉफी से बनी हुई क्रीम को बनाने की विधि…
आपको बता दे कॉफी में नेचुरल ब्लीचिंग तत्व होते हैं। जो त्वचा के कालेपन को हल्का करते हैं। वहीं शहद नेचुरल मॉइश्चराइजर है। बस एक चम्मच कॉफी को लेकर उसमे शहद मिक्स करें। साथ में कुछ बूंदे विटामिन ई तेल की भी डाल दें। इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं और करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें। सप्ताह में तीन से चार बार इस पेस्ट को लगाने से आंखों के नीचे काले घेरे कम होने लगते हैं।