Symptoms Of Heart Attack: हार्ट अटैक को लेकर ऐसा कहा जाता है कि यह हमेशा अचानक ही आता है। पर डॉक्टर्स और विशेषज्ञों का कहना है कि अटैक के ज्यादातर केसे अचानक नहीं होते है बल्कि कुछ दिन पहले ही शरीर मेंउसके लक्षण दिखते हैं, जिन्हें हम गंभीरता से नहीं लेते हैं। इन मामूली से दिखने वाले लक्षणों को ज्यातार लोग इग्नोर कर देते हैं। जैसे- एसीडिटी होना, खाना नहीं पचना, हार्ट बर्न होना, पीठ में लगातार एक साइड दर्द होना ऐसी कई कारण से लक्षण हार्ट अटैक के हो सकते हैं।
बता दे कि हार्ट अटैक के कई मामलों में देखा गया है कि छोटे-छोटे संकेत देती है पर लोग इसे पूरी तरह से इग्नोर कर देते हैं। Harvard Health ने एक रिसर्च किया। यह रिसर्च उन्होंने महिलाओं पर किया, जिसमें 95% महिलाओं ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने के एक महीने पहले से ही कुछ ठीक नहीं था। इस रिसर्च में यह भी खुलासा किया गया है कि दो सबसे मामूली से दिखने वाले संकेत होते हैं जो अक्सर लोग इग्नोर कर देते हैं। जैसे हमेशा थकान महसूस करना और नींद नहीं आना।
ये भी पढ़े: भारतीयों में बढ़ी सोने की डिमांड और खरीदारी में भी बढ़ रहा रुझान, WGC की जारी की रिपोर्ट