होम / Traffic Challan: क्या रेड लाइट जंप करने पर कटा है आपका चालान, जानें कैसे करें चेक

Traffic Challan: क्या रेड लाइट जंप करने पर कटा है आपका चालान, जानें कैसे करें चेक

• LAST UPDATED : December 10, 2022

Traffic Challan: कई बार लोग जल्दबाजी आकर या अनजाने में गलती से कुछ ट्रैफिक नियमों को तोड़ देते हैं। इसमें सबसे ज्यादा मामले रेड लाइट जंप करने के होते हैं। लेकिन ऐसा आपने अनजाने में किया हो या जानबूझकर, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान कट ही जाता है। लेकिन आपको बता दें कि कई शहरों में अब यह पूरा सिस्टम ऑटोमैटिक हो गया है। ऐसे में लोगों को यह नहीं पता चल पाता है कि उनका चालान कटा है या नहीं। क्योंकि ट्रैफिक चालान वाहन मालिक के फोन पर मैसेज से आता है।

मोबाइल पर जाता है वाहन का चालान

बता दें कि अब लगभग सभी बड़े शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन ऑटोमैटिक सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों के द्वारा किया जाता है। यही वजह है कि किसी भी व्यक्ति का अब चालान से बच पाना लगभग नामुमकिन है। अगर कोई व्यक्ति रेड लाइट को जंप करता है तो वह तुरंत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो जाता है। ऐसे में उसका चालान ऑनलाइन माध्यम से स्वतः ही कट जाता है और चालान वाहन मालिक के मोबाइल पर चला जाता है। बता दें कि कई बार मैसेज पहुंचने में लेट हो जाता है, जिसके चलते लोगों को यह पता नहीं चल पाता है कि उनका चालान कटा है या नहीं। अगर आप भी कभी रेड लाइट जंप कर देते हैं और आपको  ऑनलाइन यह पता लगाना है कि आपका चालान कटा है या नहीं तो ऐसे करें चेक।

ऑनलाइन ऐसे करें चालान चेक

  • सबसे पहले आपके https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको ओपन हुए पेज पर अपना व्हीकल नंबर और चेसिस नंबर या इंजन नंबर के आखिरी के पांच अंक दर्ज करने होगें।
  • इसके बाद दिए गए कैप्चा को लिखें और गेट डिटेल बटन पर क्लिक करें।
  • आपके चालान का स्टेटस अगली स्क्रीन पर दिखने लगेगा। आपके वाहन का जो भी चालान कटा होगा यहां उन सबकी जानकारी आपको दिख जाएगी। यहां आप अपनी गाड़ी के चालान चेक कर सकते हैं।
  • अगर आपको यहां रेड लाइट जंप करने का कोई चालान नहीं दिखाई दे रहा है, तो इसका मतलब है कि आपका चालान नहीं कटा है।
  • वहीं, अगर आपका चालान कट है तो आप यहीं से उसके लिए ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकेंगे।
  • बता दें कि ऑनलाइन चालान पेमेंट के लिए आपको पे नाउ विकल्प पर जाना होगा और आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

 ये भी पढ़ें: एयर इंडिया बोइंग से हासिल करेगी 737 मैक्स जेट विमान, 150 विमानों का होगा सौदा

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox