होम / Train Cancelled: रेल यात्रियों को बड़ा झटका, इस कारण आठ ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Train Cancelled: रेल यात्रियों को बड़ा झटका, इस कारण आठ ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

• LAST UPDATED : December 12, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Train Cancelled: लखनऊ मंडल में बाराबंकी यार्ड रिमॉडलिंग का काम मंगलवार से शुरू होगा। प्री और नॉन इंटरलॉकिंग का काम 12 जनवरी से शुरू होगा और 15 जनवरी तक चलेगा। इससे 35 दिनों तक रेल यातायात प्रभावी रहेगा। रीमॉडलिंग के चलते सद्भावना एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग दिनों में रद्द रहेगा। इस दौरान 24 ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जाएगा। इनमें दून, किसान, अवध असम समेत कई प्रमुख ट्रेनें हैं।

12 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलेगा काम (Train Cancelled)

बाराबंकी में यार्ड रिमॉडलिंग के दौरान प्री-इंटरलॉकिंग कार्य 12 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद दस दिन तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चलेगा। काम के चलते लखनऊ-बाराबंकी रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसमें कई मंडलीय ट्रेनें भी शामिल हैं। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह के मुताबिक सद्भावना एक्सप्रेस (14017-18), सरयू यमुना एक्सप्रेस (14649-50), गरीब नवाज (15715-16) और दिल्ली-छपरा (15115-16) ट्रेनें अलग-अलग दिन रद्द रहेंगी।

इन ट्रेनों का बदला रूट

  • दून एक्सप्रेस- 13009-10
  • सियालदह- 13151-52
  • किसान एक्सप्रेस – 23307-08
  • बाघ एक्सप्रेस- 13019-20
  • कामाख्या एक्सप्रेस- 15623-24
  • गोरखपुर-जम्मूतवी- 12587-88
  • गुवाहाटी-जम्मूतवी-15651-52
  • अमरनाथ एक्सप्रेस-15653-54
  • पोरबंदर एक्सप्रेस- 19269-70
  • चंडीगढ़-डिब्रूगढ़-15904-03
  • सुशासन एक्सप्रेस -22199-22200

इसे भी पढ़े:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox