India News(इंडिया न्यूज़), Train Cancelled: लखनऊ मंडल में बाराबंकी यार्ड रिमॉडलिंग का काम मंगलवार से शुरू होगा। प्री और नॉन इंटरलॉकिंग का काम 12 जनवरी से शुरू होगा और 15 जनवरी तक चलेगा। इससे 35 दिनों तक रेल यातायात प्रभावी रहेगा। रीमॉडलिंग के चलते सद्भावना एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग दिनों में रद्द रहेगा। इस दौरान 24 ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जाएगा। इनमें दून, किसान, अवध असम समेत कई प्रमुख ट्रेनें हैं।
बाराबंकी में यार्ड रिमॉडलिंग के दौरान प्री-इंटरलॉकिंग कार्य 12 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद दस दिन तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चलेगा। काम के चलते लखनऊ-बाराबंकी रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसमें कई मंडलीय ट्रेनें भी शामिल हैं। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह के मुताबिक सद्भावना एक्सप्रेस (14017-18), सरयू यमुना एक्सप्रेस (14649-50), गरीब नवाज (15715-16) और दिल्ली-छपरा (15115-16) ट्रेनें अलग-अलग दिन रद्द रहेंगी।
इसे भी पढ़े: