होम / Weight Lose Tips: अपनी डाईट में शामिल करें यह चीज, गायब हो जाएगा बढ़ता हुआ वजन

Weight Lose Tips: अपनी डाईट में शामिल करें यह चीज, गायब हो जाएगा बढ़ता हुआ वजन

• LAST UPDATED : September 19, 2022

Weight Lose Tips:

Weight Lose Tips: आजकल की बिजी लाइफस्टाइल के कारण ज्यादातर लोग अपना ध्यान नहीं रख पाते हैं। जिसके कारण वो जल्दी मोटापे का शिकार भी हो जाते हैं। मौजूदा समय में यह परेशानी इतनी ज्यादा आम हो चुकी है कि आज के समय में हर दूसरा बंदा इस परेशानी के चलते परेशान हैं। मोटापे की वजह से कई बीमारियां भी आपको घेर लेती हैं। जिसके चलते कई बार इंसान को न चाहते हुए भी डॉक्टर का दरवाजा खटखटाना पड़ता हैं।

वैसे तो कई लोग अपने शरीर के बढ़ते हुए फैट के लिए न जाने कितने तरीके के उपाय भी करते हैं। कुछ लोग जहां एक्सरसाइज का सहारा लेते हैं तो वही कुछ लोग बिना सोचे समझे डाइटिंग करने लग जाते हैं। लेकिन आज हम आपको इसी कड़ी में कुछ ऐसे घरेलु नुस्खों के बारें में बताएंगे। जिसके लिए आपको कम मेहनत करनी पड़ेगी और उसका परिणाम भी अच्छा देखने को मिलेगा। तो आइये जानते हैं कैसे अपने ब्रेकफास्ट में थोड़े से बदलाव करके पतले हो सकते हैं। इस प्रक्रिया को नियमित दोहराने से आपका बेली फैट भी चला जाएगा।

दलिया का करें सेवन

दलिया यह न सिर्फ पोषक तत्वों से भरपूर होता हैं बल्कि यह खाने में भी टेस्टी होता हैं। बता दें दलिया गेंहूं को पीसकर बनाया जा सकता हैं। इसके अंदर फाइबर, प्रोटीन, विटामिन बी की भी भरपूर मात्रा होती है। दलिया न तो आपकी बॉडी के लिए नुक्सानदायक है और न ही यह आपके शरीर को मोटा करता है। इसीलिए अपने नाश्ते में इसे जरूर शामिल करें।

गेहूं की भूसी करे शामिल

गेहूं की भूसी और गेहूं के बीज की मौजूदगी की वजह से दलिये में फाइबर भी काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। जिसके बाद आपके खाने में मौजूद फाइबर चीनी में नहीं बदलता हैं। इसी वजह से आप दलिया का नियमित रूप से सेवन कर सकते हैं। ये आपका वजन कम करके के लिए काफी सहायक होता है।

केला और शहद

अगर आप भी अपनी बढ़ी हुई चर्बी से परेशान हैं और उसको तुरंत कम करना चाहते हैं तो नियमित रूप से सुबह केले में शहद और अखरोट मिलाकर इसका सेवन करें। इससे आपके पेट की चर्बी तुरंत कम होने लग जाएगी।

अंकुरित मूंग है लाभकारी

इतना ही नहीं अगर आप भी चाहें तो भीगे हुए चने और अंकुरित मूंग को भी खा सकते हैं। यह भी आपके लिए बेहद लाभकारी है।

 

ये भी पढ़े: क्वीन एलिज़ाबेथ की सीक्रेट डाइट, जानिए क्या खाना पसंद करती थी क्वीन

ये भी पढ़े: इन 3 चीजों के मिश्रण में छुपे सेहत के कई राज, जानिए खाने का सही तरीका

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox