Winter Care Tips: अक्सर सर्दियों में लोगों को फटे होंठों के दर्द को सहना पड़ता है। इस मौसम में शुष्क हवाएं ना सिर्फ त्वचा रूखी होती है बल्कि होंठों में नमी की कमी हो जाती है। जिस कारण होंठ बुरी तरह से फटना शुरू हो जाते है। ऐसे में आज आपको कुछ घरेलू उपायों के बारें में बताएंगे, जिमके प्रयोग से आपके होठ मुलायम बने रहेंगे।
बता दे रोजाना रात को बादाम का तेल होठों पर लगाकर सोना बेहद फायदेमंद होता है। बादाम तेल में मौजूद विटामिन इ के गुण होठों पर लगे कट्स को भरने में असरदार होते है। इसके साथ ही नए स्टीम सेल्स को बनाने में मदद करती है। जिससे आपके होंठ कोमल रहेंगे।
सबसे पहले एक चम्मच कॉफी में नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को बहुत ज्यादा पतला करने से बचे। इसे होठों पर लगाए हल्का मलने के बाद तो फटे होठों की दिक्कत से छुटकारा मिलना शुरू हो जायेगा।
चुकंदर का रस और शहद में मिलाकर बेहतरीन लिटमस बनाया जा सकता है। इसलिए मास्क को होठों पर लगाकर 15 मिनट रखे और फिर साफ पानी धो लें चुकंदर के इस्तेमाल से होठों पर नेचुरल गुलाबी रंगत भी आ जाती है जो काफी खूबसूरत दिखाई देता है।
ये भी पढ़े: एक बार भरे प्रीमियम और पाएं हजारों रुपये की पेंशन