Tuesday, July 9, 2024
HomeLifestyleWinter Dry Skin: नहाने के बाद चाहिए मुलायम त्वचा तो साबुन नहीं...

Winter Dry Skin:

Winter Dry Skin: सर्दियों में रूखी त्वचा लगभग हर किसी की समस्या होती है। हर कोई ड्राईनेश से परेशान रहता है। खासतौर पर नहाने के बाद तो त्वचा का रूखापन एकदम से बढ़ जाता है।ज्यादातर लोग सर्दियों में गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं। जिस वजह से त्वचा का मॉइश्चर खत्म हो जाता है। वहीं बता दे कि साबुन त्वचा को और रूखा बना देता है। यदि आप भी नहाने के बाद त्वचा के रूखेपन से परेशान रहते हैं तो साबुन की जगह होममेड उबटन को इस्तेमाल करें। ये त्वचा का मॉइश्चर खत्म नहीं होने देगा और गर्म पानी से नहाने बावजूद त्वचा सॉफ्ट बनी रहेगी।

उबटन बनाने के लिए जरूरत चीजें
  • सात से आठ भीगे बादाम
  • एक कप बेसन
  • आधा कप ओटमील
  • दो चुटकी हल्दी पाउडर
  • नीम की पत्तियों का पाउडर
  • गुलाबजल
बादाम का पेस्ट बना लें। अब किसी बाउल में बादाम का पेस्ट लें। साथ में बेसन, हल्दी पाउडर, ओटमील पाउडर और नीम का पाउडर लें। इन सारी चीजों को मिला लें और गुलाब जल डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अगर आपकी त्वचा ज्यादा रूखी रहती है तो गुलाब जल की बजाय आप कच्चे दूध का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। फिर इस उबटन को अच्छी तरह से पूरी बॉडी में लगाकर साफ करें। उबटन बॉडी को अच्छी तरह से एक्फोलिएट करता है। साथ ही धूल-मिट्टी को साफ कर बंद पोर्स को खोलता है। जिससे त्वचा चमकने लगती है और त्वचा को मॉइश्चर भी मिलता है।
SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular