Thursday, July 4, 2024
HomeLifestyleWomen Anklet Designs: त्यौहार के सीजन में लेनी है पायल, तो इन...

Women Anklet Designs: करवा चौथ और दिवाली आने वाली है। ऐसे मे अगर आप नई पायल लेने का विचार कर रहे हैं तो आप इन डिजाइन पर अपनी एक नजर डाल सकते हैं। ये पायल आपके पैरों को और सुंदर बनाने में सहायता करेगी।

मोतियों वाली पायल

आप मोतियों वाली पायल इस बार ले सकते हैं। घुंघरू वाली पायल तो लोग लेते ही हैं लेकिन इस बार आप कुछ अलग भी ट्राइ कर सकते  हैं। ये दिखने में बेहद सुंदर लगती है।

मोतियों वाली पायल
मोतियों वाली पायल
जड़ाऊ पायल

ट्रेडिशनल पायल कभी भी फैशन से जाते नहीं हैं। महिलाओं को जड़ाऊ पायल हमेशा पसंद आती है। चांदी की मोटी पायल पैरों में बिछिया के साथ बहुत अच्छी लगती है।

जड़ाऊ पायल
जड़ाऊ पायल
मल्टी कलर पायल

मल्टी कलर पायल आजकल खूब ट्रेंड चल रही है। इस पायल को आप किसी भी रंग की साड़ी या ड्रेस के साथ आसानी से पहन सकते हैं। इसमें ज्यादातर लाल और हरे रंग का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें गोल्ड और सिल्वर दोनों ही टच शामिल होते हैं।

मल्टी कलर पायल
मल्टी कलर पायल
राजस्थानी पैटर्न की पायल

अगर आप कुछ हटकर डिजाइन लेना चाहते हैं, तो आप हाथी, घोड़े, पालकी और अलग-अलग तरह की चीजें बनी हुई पायल ट्राई कर सकते हैं। इसे राजस्थानी पैटर्न की पायल भी कहा जाता है।

राजस्थानी पैटर्न की पायल
राजस्थानी पैटर्न की पायल
गोल्ड प्लेटेड पायल

इस बार आप गोल्ड प्लेटेड पायल भी ट्राइ कर सकते हैं। बता दें कि यह पायल सोने की नहीं होती है। ये गोल्डन रंग की पायल दिखने में बहुत खूबसूरत होती है। इसके चारों तरफ छोटे छोटे घुंगरू होते हैं।

गोल्ड प्लेटेड पायल
गोल्ड प्लेटेड पायल
मल्टी लेयर पायल

अगर आप इस बार हैवी पायल पहनना चाहते हैं, तो इस तरह से आप 2-3 लेयर वाली पायल ले सकते हैं। यह साड़ी से लेकर लहंगे, सलवार सूट सभी पर सुंदर लगती है।

मल्टी लेयर पायल
मल्टी लेयर पायल

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार की राम सेतु पर आदिपुरुष के निर्देशक का बयान, जानें क्या बोले ओम राउत

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular