Woolen’s Care: कपड़े के ढीले पड़े रेशे मुड़कर जब कपड़े पर नजर आते हैं तो इन्हें हम रोएं कहते हैं, अगर यही रोएं कपड़ों पर लग जाते हैं तो महंगे और अच्छे कपड़े भी खराब लगने लगता है, इतना ही नहीं अगर इन कपड़ों को पहना जाता है तो कभी इनपर कभी गंदगी चिपक जाती है तो कभी बाल रोएं लगे कपड़ों से हम काफी परेशान हो जाते हैं। इसी परेशानी से समाधान में आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आप रोएं को हटा सकते हैं और कपड़े नए जैसे भी लगने लगेंगे आइए जानते है इन टिप्स के बारे में-
आप रोएं को हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इसके लिए रोएं वाले कपड़े को समतल जगह फैलाएं और रेजर से रोएं हटाना शुरू करें इससे रोएं कटकर निकलते है।
रोएं हटाने के लिए आप मोटी टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं टेप को कपड़े पर लगाकर तेजी से रिमूव करें इससे कपड़ो पर लगे रोएं टेप पर चिपककर निकल जाएंगे।
अगर कपड़ों को मशीन में धोने से उनपर रोएं आ रहे हैं तो कपड़ों को उल्टा करके मशीन में धोएं रोएं से बचने का यह एक आसान तरीका है।
अगर आपने कपड़ों पर रोएं पड़ने से रोकना चाहते हैं तो उन कपड़ों को पहनकर ना सोएं इसके साथ ही, कपड़ों को जरूरत से ज्यादा पानी में न निचौड़ें, लेकिन खास तौर पर उन कपड़ों को पहनकर बिस्तर में न लेटें।
ये भी पढ़े: अब बड़ी फैमिलीवालों को भी नहीं करनी पड़ेगी चिंता