होम / Woolen’s Care: अपने महंगे ऊनी कपड़ों ऐसे करें केयर, नहीं आएंगे कभी रोएं

Woolen’s Care: अपने महंगे ऊनी कपड़ों ऐसे करें केयर, नहीं आएंगे कभी रोएं

• LAST UPDATED : December 17, 2022

Woolen’s Care:

Woolen’s Care: कपड़े के ढीले पड़े रेशे मुड़कर जब कपड़े पर नजर आते हैं तो इन्हें हम रोएं कहते हैं, अगर यही रोएं कपड़ों पर लग जाते हैं तो महंगे और अच्छे कपड़े भी खराब लगने लगता है, इतना ही नहीं अगर इन कपड़ों को पहना जाता है तो कभी इनपर कभी गंदगी चिपक जाती है तो कभी बाल रोएं लगे कपड़ों से हम काफी परेशान हो जाते हैं। इसी परेशानी से समाधान में आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आप रोएं को हटा सकते हैं और कपड़े नए जैसे भी लगने लगेंगे आइए जानते है इन टिप्स के बारे में-

रेजर के इस्तेमाल से

आप रोएं को हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इसके लिए रोएं वाले कपड़े को समतल जगह फैलाएं और रेजर से रोएं हटाना शुरू करें इससे रोएं कटकर निकलते है।

टेप के इस्तेमाल से हटाएं

रोएं हटाने के लिए आप मोटी टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं टेप को कपड़े पर लगाकर तेजी से रिमूव करें इससे कपड़ो पर लगे रोएं टेप पर चिपककर निकल जाएंगे।

उल्टा करके कपड़े धोएं

अगर कपड़ों को मशीन में धोने से उनपर रोएं आ रहे हैं तो कपड़ों को उल्टा करके मशीन में धोएं रोएं से बचने का यह एक आसान तरीका है।

रोएं पड़ने इस तरह रोके

अगर आपने कपड़ों पर रोएं पड़ने से रोकना चाहते हैं तो उन कपड़ों को पहनकर ना सोएं इसके साथ ही, कपड़ों को जरूरत से ज्यादा पानी में न निचौड़ें, लेकिन खास तौर पर उन कपड़ों को पहनकर बिस्तर में न लेटें।

 

ये भी पढ़े: अब बड़ी फैमिलीवालों को भी नहीं करनी पड़ेगी चिंता

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox