होम / भूकंप आने पर घबराएं नहीं, बचने के लिए करें ये काम

भूकंप आने पर घबराएं नहीं, बचने के लिए करें ये काम

• LAST UPDATED : November 4, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)Earthquake: दिल्ली-NCR में एक बार फिर से भूकंप ने दस्तक दी है। इस बार भी काफी तेज झटके महसूस किए गए। जिससे लोग घबराकर अपने अपने घरों और ऑफिस से बाहर निकल गए। बता दें, भूकंप आने पर लोगों में एक दहशत का माहौल बन जाता है। भूकम्प के समय लोग घबरा कर इधर-उधर भागने लगते हैं। तो आइये जानते हैं भूकंप आने पर बचाव के लिए क्या करें।

भूकम्प के समय बाहर हों तो ये करें उपाय

ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूरी बनाएं
जब तक झटके खत्म न हों, घर-ऑफिस के अंदर न जाएँ
चलती गाड़ी में होने पर जल्द गाड़ी रोक लें, और गाड़ी में ही बैठे रहें
ऐसे पुलों या सड़कों पर जाने से बचें, जिन्हें भूकंप से नुकसान पहुंचाया हो

भूकंप के समय यदि आप घर में हों तो करें ये उपाय

फर्श पर बैठ जाएं, मज़बूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे पनाह लें
टेबल न होने पर हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें
घर के किसी कोने में चले जाएं, और कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूरी बनाएं
बिस्तर पर हैं, तो लेटे रहें, तकिये से सिर को ढक लें
आसपास भारी फर्नीचर हो, तो उससे दूर बनाएं
लिफ्ट का उपयोग करने से बचें
सीढ़ियों का उपयोग न करें, क्योंकि आमतौर पर इमारतों में बनी सीढ़ियां मज़बूत नहीं होतीं
भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें

भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं, तो करें ये उपाय

माचिस हरगिज़ न जलाएं, क्‍योंकि इस दौरान गैस लीक का खतरा हो सकता है
कतई न हिलें, और धूल न उड़ाएं
किसी रूमाल या कपड़े से चेहरा ज़रूर ढक लें
किसी पाइप या दीवार को ठकठकाते रहें, ताकि बचाव दल आपको ढूंढ सके
आस पास कोई सीटी उपलब्ध हो, तो उसे बजाते रहें
लगातार आवाज लगाते रहें, ताकि आपकी मदद के लिए कोई पहुंचें

also read : दिल्ली की आबोहवा दुनियाभर में सबसे बेकार, AQI पहुंचा 450 पार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox