होम / Banarasi Saree: ऐसे करें बनारसी साड़ी की पहचान, इन चीजों पर दें ध्यान

Banarasi Saree: ऐसे करें बनारसी साड़ी की पहचान, इन चीजों पर दें ध्यान

• LAST UPDATED : October 31, 2022

Banarasi Saree: आजकल ट्रेडिशनल लुक का ही ज्यादातर लोगों को पसंद आ रहा है। चाहें शादी हो या कोई फंक्शन ट्रेडिशनल लुक ही हर कोई प्रेफर कर रहा है। ऐसे में महिलाएं या लड़कियां बनारसी साड़ी पहनना ही पसंद करती हैं। लेकिन अक्सर आपको ये पहचानने में दिक्कत आती होगी की साड़ी असली है या नकली। तो आइए जानते हैं ऐसे कई तरीके जिनसे आप आसानी से पहचान पाएंगे की साड़ी असली है या नकली।

डिजाइन करें पहचान

बनारसी साड़ियों पर छोटी-छोटी और खूबसूरत डिजाइन देखने को मिलती है। एक असली बनारसी साड़ी का दाम उसके काम और डिजाइन पर निर्भर करता है। बता दें कि बनारसी साड़ी का रेट 3,000 से शुरू होकर 2,00,000 तक हो सकता है। वहीं, एक अच्छी बनारसी साड़ी 8,000 से 10,000 रुपये के बीच में मिलती है।

क्वालिटी की करें जांच

बनारसी साड़ी पहचानने का एक तरीका है इसका डिजाइन और कपड़े की क्वालिटी। बनारसी साड़ी पर जो डिजाइन बने होते हैं वे बेहद पतले धागे से किए जाते हैं। ऐसे में आपकी इसकी बुनाई देख कर ही पता लगा सकते हैं कि यह असली बनारसी साड़ी है या नहीं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, बीते एक हफ्ते में 299 मामले आए सामने

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox