Sunday, July 7, 2024
HomeLifestyleBest Mild Shampoo: अपने शैंपू में ऐसे करें छोटा-सा बदलाव, मिलेंगे हेल्दी...

Best Mild Shampoo:

Best Mild Shampoo: सर्दी के मौसम में बाल दोहरी मार झेल रहे होते हैं एक तो ठंडा मौसम बालों की नमी चुराकर इनमें रूखापन बढ़ा रहा होता है और दूसरी तरफ शैंपू इनके नैचरल ऑइल को धो देता है अकसर शैंपू को लेकर कई तरह का कंफ्यूजन बना रहता है क्योंकि केमिकल्स के नाम समझना और इनके इंपैक्ट जानना ज्यादातर लोगों को टफ लगता है।

आज हम आपको आपके बालों की सेहत बनाए रखने का एक आसान-सा तरीका बता रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने बालों को सर्दी के मौसम में भी हेल्दी और नरिश्ड रख सकते हैं यानी ऐसा तरीका जिसे अपनाने से शैंपू के कारण आपके बालों की नमी कम नहीं होगी इसके लिए आपको कुछ खास नहीं करना है, बस इस बात का ध्यान रखना है कि आप जो भी शैंपू यूज करते हैं, उसमें यहां बताई गई 5 चीजों में से किसी भी एक चीज को मिलाकर शैंपू करें।

शैंपू को बनाएं माइल्ड
  • अंडे का सफेद भाग
  • ऐलोवेरा जेल
  • शहद
  • गुलाबजल
  • ग्लिसरीन

ये सभी चीजें आपके बालों के लिए बहुत हेल्दी होती हैं और बालों को पोषण देती हैं साथ ही शैंपू में यूज हुए केमिकल के बुरे असर को कम करती हैं।

 

ये भी पढ़े: कल होगी BJP संसदीय दल की बैठक, PM मोदी समेत ये नेता होंगे शामिल

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular